आम को भी लगती है लू, अगर पेड़ से झड़ रहा है फल तो करें यह छोटा सा उपाय, होगी जोरदार फसल


भागलपुर. इस बार मौसम के मिजाज कुछ ठीक नहीं हैं. गर्मी के बीच बारिश और फिर सूखी हवा. इस बार पछुआ हवा में नमी की भारी कमी है. इसका सीधा असर आम की फसल पर पड़ रहा है. फल समय से पहले पेड़ से टपक रहा है. अगर लगा भी रहे तो मिठास कम है.

गर्मी का कहर जारी है. इसमें इंसानों को ही नहीं बल्कि इस सीजन में फल को भी लू लग जाती है. इस सीजन में आम का फलन सबसे अधिक होता है. खासकर अगर भागलपुर की बात करें तो यहां का आम विदेश तक में प्रसिद्ध है. आम में अगर लू लगी तो वो सूखकर गिरने लगता है. अगर बच भी गया तो उसका साइज छोटा हो जाता है. अगर आपके पेड़ के भी आम झड़ रहे हैं तो इस पर ध्यान दें. उद्यान अधिकारी इससे बचाव के कई उपाय बता रहे हैं.

कुछ आसान और जरूरी उपाय
उद्यान पदाधिकारी अभय कुमार मंडल ने बताया अभी पछुआ हवा में नमी की कमी है. इस वजह से आम के फल में लू की शिकायत देखने मिलती है. ऐसे में फल चुटक जाता है. इसके साथ ही आम की मिठास खत्म हो जाती है. इसलिए आम के बगीचे में पटवन करें, इससे नमी बरकरार रहेगी. ऐसा करने से आम में लू लगने की आशंका कम हो जाती है.

स्प्रिंकल से करें सिंचाई
अभय कुमार मंडल ने बताया अगर नॉर्मल बोरिंग से पटवन करते हैं तो काफी अधिक पानी लगता है. नमी भी जल्द ही खत्म हो जाती है. ऐसे में स्प्रिंकल के माध्यम से पटवन करना बेहतर साबित हो सकता है. इससे बगीचे में चारों तरफ पानी फैल जाएगा. इसके अलावा ड्रिप सिस्टम भी कर सकते हैं. इससे हमेशा पेड़ को सींचते रहे, क्योंकि इसमें दवाई के छिड़काव से बचाव सम्भव नहीं है. बगीचे में जितनी नमी रहेगी उतनी ज्यादा फल सुरक्षित रहेगी. समय पर सिंचाई अवश्य करें. इससे फल के साइज में भी वृद्धि होगी. फल भी पेड़ में सुरक्षित रहेंगे.

FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 19:53 IST



Source link

x