आरा में अब अपराधियों की खैर नहीं, 100 CCTV से लैस हुआ शहर, सभी गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर
गौरव सिंह / भोजपुर. आरा में क्राइम कंट्रोल करने के लिए अच्छी पहल की गई है. अब 24 घंटों आरा में होने वाले एक-एक गतिविधि पर पैनी नजर रहेगी. बिहार के आरा में अब सीसीटीवी से अपराध और अपराधियों पर नजर रखी जाएगी. शहर के 100 जगहों पर आत्यधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही एसपी कार्यालय में सर्विलांस सेंटर भी खोला गया है, जंहा बिहार पुलिस के जवान 24×7 पैनी नजर बनाए रहेंगे.
सुरक्षा के मद्दे नजर लगाए गए कैमरे
आरा में आपराधिक घटना को रोकने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह पहल हुई है. शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए 100 आत्यधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. आने वाले दिनों में इसे बढ़ाकर 250 किया जाएगा. अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए अब पुलिस के पास 100 से ज्यादा CCTV पूरे शहर में मौजूद हैं. ये सभी आत्यधुनिक कैमरे हैं. 30 मीटर की दूरी को एक मीटर तक जूम करने की क्षमता है.
अपराधिक लोगों पर रहेगी पहली नजर
शहर के सभी सवेंदसिल जगहों पर सीसीटीवी कैमरे को लगाया गया है. इसके अलावे शहर में जिन क्षेत्रों में ज्यादा क्राइम होता है और क्रिमिनल गतिविधि के लोग रहते वैसे सभी चौक-चौराहों पर इसे लगाया गया है. शहर के सभी प्रवेश द्वार और बाहरी द्वार को भी कैमरे की नगिरानी में डाल कर सील कर दिया गया है. यानी शहर में घूसने और निकलने दोनों जगह कैमरे से निगरानी होगी.
एसपी खुद करेंगे मॉनिटरिंग
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार की पहल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके मुख्य कार्यालय जिसका नाम सर्विलांस सेंटर रखा गया है. उसको एसपी कार्यालय के कैंपस में ही बनाया गया है, ताकि एसपी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर सकें. सर्विलांस सेंटर में बड़े-बड़े स्क्रीन वाले मॉनिटर लगाए गए हैं. साथ ही कई आत्यधुनिक मशीन लगाई गई है.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Bihar police, CCTV, Criminal
FIRST PUBLISHED : June 04, 2023, 12:48 IST