आर्थिक मंदी के दौर में कौन सा निवेश ऑप्शन बेस्ट, ऐसे करें चयन, होता रहेगा मुनाफा
Table of Contents
हाइलाइट्स
भारत का बाजार फिलहाल बढ़त पर है.
लेकिन विदेशों के बाजार में उठा-पठक जारी है.
निवेश से पहले ध्यान देना बेहद जरूरी है.
नई दिल्ली. आर्थिक मंदी के समय माना जाता है कि लोग अपनी नकदी अपने पास रखें, लेकिन अगर ऐसे समय में निवेश की जरूरत हो तो सबसे उपयुक्त माध्यम में बहुत ठोंक बजाकर निवेश की दरकार होती है. हाल ही में कई बैंकों की विफलताएं, बढ़ता इन्फ्लेशन, ब्याज दरों में वृद्धि, और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण आर्थिक मंदी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत का बाजार फिलहाल बढ़त पर है लेकिन विदेशों के बाजार में उठा-पठक जारी है.
अगर आप भी इस वक्त निवेश करना चाहते हैं तो कई चीजें हैं जिसका आपको ध्यान रखने की जरूरत है. मंदी के दौरान निवेश करने से पहले यह सोचने की जरूरत है कि आप क्या हासिल करना चाहते हैं? क्या आप उथल-पुथल के स्थितियों में कम से कम जोखिम लेना चाहते हैं? या कीमतें को कम होने के कारण इस वक्त ज्यादा से ज्यादा स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहते हैं.
यहां निवेश से बचें
मंदी के समय प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि खरीददार के पास प्रॉपर्टी खरीदने के लिए रकम उपलब्ध नहीं होती. अत: प्रॉपर्टी के दामों के कम बने रहने की संभावना रहती है. सरकार ने काले धन पर शिकंजा कसने की कोशिश की है. प्रॉपर्टी मॉर्केट काले धन से ही दौड़ता था इसलिए भी इसके मंद बने रहने की संभावना है.
कैश रखने से बचें
आर्थिक मंदी के दौर में कैश रखने से बचना चाहिए. इसके दो कारण हैं. पहला यह कि नगद का संग्रह खतरनाक है. दूसरा यह कि मुद्रा का अवमूल्यन निरंतर होता रहता है, जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था में महंगाई बढ़ती जाती है.
कहां लगाए पैसा कि होता रहे मुनाफा
आर्थिक सुस्ती के दौरान आपको कई स्टॉक्स कम कीमत पर मिल सकते हैं. लेकिन अलग-अलग स्टॉक खरीदने के बजाय आप म्यूचुअल फंड के माध्यम से निवेश करना चुन सकते हैं.
सोने में करें निवेश
सोना निवेश के लिए हमेशा से सदाबहार विकल्प रहा है. हाल के वर्षों में, अस्थिरता के समय सोना एक लोकप्रिय निवेश ऑप्शन बन गया है क्योंकि इसकी कीमत आसमान छू रही है. वित्तीय सलाहकारों का सुझाव है कि मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी की अवधि के दौरान निवेशकों को अपने निवेश का 10 से 15 फीसदी हिस्सा सोने या चांदी में रखना चाहिए.
बॉन्ड में लगाए पैसा
वित्तीय मंदी के दौरान, निवेश फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट (बॉन्ड) में निवेश कर सकते हैं. इसमें नियमित इनकम होती है और रिस्क भी नहीं होता है. इसके अलावा डिविडेंड ईटीएफ में निवेश करके, आप बाजार की स्थितियों के कारण होने वाले नुकसान को कम कर करते है.
.
Tags: Investment, Investment scheme, Investment tips, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : June 09, 2023, 07:03 IST