इंडोनेशिया के रुआंग में ज्वालामुखी में कई बड़े विस्फोट, अब मंडरा रहा सुनामी का खतरा, अलर्ट जारी
[ad_1]
जकार्ता. इंडोनेशिया में एक बार फिर ज्वालामुखी में रह रहकर विस्फोट हो रहे हैं. रुआंग में ज्वालामुखी एक्टिव नजर आ रहा है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इस दौरान लोगों की जान को खतरा है. यहां बीते 24 घंटों में ज्वालामुखी में पांच बार विस्फोट हुए. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को इलाका छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि बुधवार को यहां सुनामी का भी अलर्ट जारी किया गया है.
ज्वालामुखी में हो रही गतिविधियों के चलते एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में रुआंग ज्वालामुखी में हो रहे विस्फोटों के बाद कम से कम 800 लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया है. ज्वालामुखी की वजह से पिछले कई दिनों से आसमान में लावा और राख के बादल छाए हुए हैं.
सुनामी का अलर्ट जारी
इंडोनेशिया के अधिकारियों ने रुआंग ज्वालामुखी में विस्फोट से बड़े क्षेत्र में राख फैलने के बाद बुधवार को सुनामी का अलर्ट जारी किया. अधिकारियों ने 11 हजार से ज्यादा लोगों को इलाका छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इंडोनेशिया ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक आपदा न्यूनीकरण केंद्र ने कहा कि सुलावेसी द्वीप के उत्तर में स्थित ज्वालामुखी में बीते 24 घंटे के दौरान कम से कम पांच बड़े विस्फोट हुए हैं.

800 लोगों ने छोड़ दिया इलाका
अधिकारियों ने अपने ज्वालामुखी अलर्ट का स्तर बढ़ाकर उच्चतम कर दिया है. लगभग 800 निवासी बुधवार तक इलाका छोड़ चुके थे. इंडोनेशिया में 120 सक्रिय ज्वालामुखी हैं. अधिकारियों ने पर्यटकों और अन्य लोगों से रुआंग ज्वालामुखी से कम से कम छह किमी दूर रहने का आग्रह किया. अधिकारियों को चिंता है कि ज्वालामुखी का एक हिस्सा समुद्र में गिर सकता है और सुनामी उत्पन्न कर सकता है, जैसा 1871 के विस्फोट में हुआ था.
.
Tags: Indonesia News, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 04:55 IST
[ad_2]
Source link