इंदौर में अचानक छाए बादल, होने लगी तेज बारिश; मप्र के 18 शहरों में अलर्ट, जानें ताजा हाल – News18 हिंदी
इंदौर. मप्र के इंदौर में शुक्रवार की सुबह पहले तो धूप निकली और पारे में उछाल आने लगा, लेकिन फिर बादल छाने लगे और फिर बारिश होने लगी. शुरूआत में करीब पांच मिनट तो तेज, लेकिन बाद में बूंदाबांदी होती रही. मौसम विभाग ने शहर में बूंदाबांदी का दौर जारी रहने की आशंका जताई है. हालांकि बारिश थमने के बाद एक बार फिर धूप निकली और गर्मी का अहसास होने लगा.
इंदौर में जहां गुरुवार को पारा 39 डिग्री को पार कर गया था, तो वहीं शुक्रवार की सुबह भी मौसम साफ था, करीब 9 बजे से बादल छाने लगे और लगने लगा था कि जोरदार बारिश होगी. लगभग एक घंटे बाद तेज बारिश हुई, जो पांच मिनट तक हुई और बूंदाबांदी के बाद बारिश बंद हो गई. अचानक हुई बारिश से मौसम में थोड़ी देकर के लिए ठंडक घुल गई.
मौसम वैज्ञानिकों ने आज और कल इंदौर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार जताए हैं. साथ ही दिनभर बादल छाए रहेंगे और इसके चलते तापमान में तो गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन बारिश के बाद पडऩे वाली उमस लोगों को खासा परेशान करेगी. दरअसल अभी प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से 6 दिनों से कई हिस्सों में बारिश हो रही है. इंदौर में इसका खास असर नहीं है. बादल जरूर छा रहे हैं, बारिश भी हुई है, लेकिन वह भी थोड़ी देर के लिए ही हुई.
ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
दरअसल शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सागर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला ओले-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
.
Tags: Bhopal news, Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news, MP weather, MP Weather Alert
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 12:50 IST