इंदौर में आई सबसे महंगी मछली! फीट के हिसाब से लगती है इसकी लाखों में कीमत, जानें कौन


राधिका कोडवानी/इंदौर: अब इंदौर में भी आप रंग-बिरंगी मछलियों की खूबसूरत दुनिया को करीब से देख सकते हैं. दशहरा मैदान पर मां कनकेश्वरी मेले में हजारों मछलियों को निहार सकते हैं. यहां 600 फीट का अंडर वाटर फिश टनल लगाया गया है. इसमें सैकड़ों मछलियों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी. ये मछलियां केरल, चेन्नई के अलावा साउथ के कई राज्यों से आई हैं.

बता दें कि फिश टनल का कॉन्सेप्ट कुछ वक्त पहले ही इंदौर में शुरू किया गया है, जो बहुत ही पसंद किया जा रहा है. मेले के फैजान हुसैन के मुताबिक, 25 दिन की मेहनत से यह फिश टनल तैयार किया गया है. 600 फीट लंबे इस टनल में करीब 20 हजार से ज्यादा मछलियां हैं. टनल तक पहुंचने वाले रास्ते में 40 से ज्यादा एक्वेरियम हैं. इनमें लगभग पांच हजार मछलियां हैं. मेले में जाने से पहले इसे देखना लोग पसंद कर रहे हैं.

हैदराबाद से खास भोजन मंगाया
फैजान बताते हैं कि रोजाना मछलियों का पानी बदला जाता है, जिसके लिए करीब बीस लोगों की खास टीम तैयार की गई है. इन्हें ट्रेनिंग भी दी गई है. हैदराबाद से खास भोजन भी मंगाया है. इन रंग-बिरंगी मछलियों में अरपाइमा, एलीगेटर, रेड टेल कैटफ़िश, ब्लैक एंड व्हाइट शार्क, एक्वैरियम मछली, मोर बास, विशाल गौरामी शामिल हैं. जिसकी निगरानी भी की जा रही है.

खास है अरपाइमा मछली
अरपाइमा फिश बड़ी और महंगी मछली मानी जाती है. इसकी लंबाई 10 से 15 फीट होती है. इस मछली की खासियत शरीर की अनोखी रचना है. इसका स्कल बुलेट प्रूफ जैकेट जितना मजबूत होता है. यह इंसानों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है. ज्यादातर वह छोटी मछलियों को शिकार बनाती है. इसकी कीमत भी फीट के मुताबिक होती है. यह प्रति फीट एक लाख रुपये की है. एलिगेटर और शार्क भी हैं, जो करीब दो-दो फिट की हैं.

मेले का आनंद लेने के लिए देने होंगे 100 रुपये
फिश टनल मेला 40 दिन तक रहेगा. इसमें एंट्री करने के लिए 100 रुपये का टिकट लेना होगा. इसके बाद मेले में चाट-चौपाटी और खरीदारी का आनंद ले सकेंगे. शहर के बीचोबीच लगे इस अंडर वाटर टनल में रंग-बिरंगी मछलियों को देख लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. शहर में मेले के आयोजन तो होते हैं, लेकिन फिश टनल के प्रयोग से लोग ज्यादा आकर्षित हैं.

Tags: Fish, Indore news, Local18, Mp news



Source link

x