इंसान है या पक्षी? कंगारू फील्डर ने हवा में डाइव लगाकर एक हाथ से लपका अद्भुत कैच.. देखिए वीडियो
लैबुशेन ग्लेमॉर्गन की ओर से काउंटी में खेल रहे हैं ग्लूस्टरशॉयर के खिलाफ उन्होंने एक बेहतरीन कैच लपका
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन टी20 विश्व कप में नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस समय इंग्लैंड में काउंटी मैचों में खेल रहा है. ग्लेमॉर्गन की ओर से काउंटी में खेल रहे लैबुशेन इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने ग्लूस्टरशॉयर के खिलाफ एक बेहतरीन कैच लपका जिसे कैच ऑफ द ईयर 2024 कहा जा रहा है. कार्डिफ में खेले गए इस मैच में ग्लूस्टरशॉयर की टीम 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. टीम मुश्किल में थी. बल्लेबाज बेन चाल्सवर्थ रन गति को बढ़ाने की कोशिश में हवा में शॉट खेल बैठे जिसे लपकने में लैबुशेन ने कोई गलती नहीं की. लैबुशेन ने अपनी दायीं ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लपका.
ग्लेमोर्गन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन बनाए. जवाब में ग्लूशटरशॉयर ( Glamorgan vs Gloucestershire) की शुरुआत खराब रही और उसने 9 ओवर में 45 के कुल स्कोर पर टॉप के 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. स्पिनर मेसन क्रेन की गेंद पर बेन चार्ल्सवर्थ ने तेजी से प्रहार किया. गेंद हवा में गई और मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने इस गेंद को बाउंड्री के चंद कदम की दूरी पर दौड़ते हुए डाइव लगाकर एक हाथ से कैच को लपक लिया. जिसने भी इस कैच को देखा, कुछ समय के लिए वह हैरान हो गया. यहां तक की कॉमेंटेटर भी लैबुशेन के इस कैच को देखकर हक्के बक्के से रह गए.
MARNUS LABUSCHAGNE Wow.. That was a stunner..pic.twitter.com/VC9jUjLExy
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) June 21, 2024