इजरायल के ‘दिल’ पर सुबह-सुबह ड्रोन से घमाका, फुस्स हुआ नेतन्याहू का एयर डिफेंस सिस्टम, किसने दिखाई आंख?


तेल अवीव. इजरायल की राजधानी तेल अवीव में शुक्रवार को अचानक से वॉर सायरन की आवाज आने लगी. बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध ड्रोन ने राजधानी पर अटैक किया. इस हमले में एक नागरिग की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोही ग्रुप ने लिया है. शुक्रवार को उसके प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि हमने ‘कब्जे वाले फिलिस्तीन में ‘तेल अवीव’ को निशाना बनाया था.’

इजरायली सेना (आईडीएफ) ने हमले के बाद बयान जारी किया. आईडीएफ ने कहा कि अमेरिका के दूतावास कार्यालय के पास हुए बड़े विस्फोट की जांच शुरू कर दी है. हम यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि देश की एयर डिफेंस सिस्टम को “हवाई लक्ष्य” को रोकने के लिए एक्टिव क्यों नहीं था. इस अटैक के बाद इजरायल ने हवाई पेट्रोलिंग के बढ़ा दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी का हुआ ऐलान, पूर्व राष्ट्रपति बोले- मुझे गर्व से स्वीकार, फिर गूंज उठा आसमान

घटना स्थल सील
इज़रायली पुलिस ने हमले की जानकारी देते हुए कहा कि विस्फोट वाले जगह के नजदीक एक अपार्टमेंट में एक व्यक्ति का शव मिला है और हर पहलू की जांच की जा रही है. विस्फोट स्थल से प्राप्त फुटेज में शहर की सड़कों पर टूटे हुए कांच बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि विस्फोट के निशान वाली एक इमारत के पास लोगों की भीड़ दिख रही है. घटनास्थल को सील कर दिया गया है.

हूती के प्रयास के कई बार रोका गया
एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की सुबह के हमले तक, हूतियों द्वारा इजरायल पर हमला करने के सभी प्रयासों को या तो इजरायली सुरक्षा बलों या क्षेत्र में तैनात पश्चिमी सहयोगियों द्वारा रोका गया था.





Source link

x