इन सैंपल पेपर से करेंगे तैयारी तो बोर्ड परीक्षा में करेंगे टॉप, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड


CBSE Sample Papers 2025: बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आ चुका है. ऐसे में छात्र-छात्राएं एग्जाम को लेकर अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. वहीं, संबंधित बोर्ड भी छात्र-छात्राओं की बेहतर तैयारी के लिए सैंपल पेपर जारी कर रहे हैं. हाल ही में सीबीएसई बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए सैंपल पेपर जारी किए गए, जिनसे तैयारी करने पर छात्र बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं.

छात्र-छात्राएं सैंपल पेपर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इन पेपर की सहायता से छात्र एग्जाम में शानदार अंक प्राप्त कर सकते हैं.

ये हैं फायदे

स्टूडेंट्स को जिस किसी भी सब्जेक्ट का पेपर टफ लगता है वह उसकी तैयारी इन पेपर की मदद से कर सकते हैं. सैंपल पेपर से तैयारी करने के फायदे कई हैं. इससे तैयारी करने से आपको विषय के बारे में गहरी जानकारी मिल जाती है. साथ ही साथ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक का भी आईडिया लग जाता है. इतना ही नहीं पेपर पैटर्न भी स्टूडेंट्स के समझ आ जाता है.

यह भी पढ़ें-

 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कब से

सीबीएसई की ओर से 10वीं क्लास की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी. जबकि क्लास 12वीं का थ्योरी परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित होंगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

10वीं और 12वीं क्लास का सैंपल पेपर कैसे करें डाउनलोड

  • स्टेप 1: सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर सैंपल पेपर से जुड़े लिंक पर क्लिक कर लें.
  • स्टेप 3: अब स्टूडेंट्स की स्क्रीन पर सभी सब्जेक्ट के सैंपल पेपर की पीडीएफ फाइल की लिंक आ जाएगी.
  • स्टेप 4: इसके बाद छात्र को जिस किसी भी सब्जेक्ट का सैंपल पेपर डाउनलोड करना होगा.
  • स्टेप 5: फिर छात्र उस सब्जेक्ट के सामने दिए गए सैंपल पेपर पीडीएफ लिंक पर क्लिक कर दें.
  • स्टेप 6: छात्र की कंप्यूटर स्क्रीन पर सैंपल पेपर का पीडीएफ खुल जाएगा.
  • स्टेप 7: अंत में आप सीबीएसई बोर्ड के सैंपल पेपर को डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें-

MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए पास

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x