इस कलाकार के हाथों में जादू! बांस से बना दिए बैग-मोबाइल कवर, दूर-दूर से लोग आ रहे खरीदने Bamboo Bags to Unique Mobile Covers, Discover Unseen Designs for Your Shopping


बोकारो. आपने कपड़े के बने बैग बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी बांस के बने खूबसूरत बैग्स का उपयोग किया है. बोकारो के सेक्टर चार सर्कस मैदान में कार्निवल मेला आयोजित है. इसमें सरायकेला खरसावां जिले से आए प्रकाश राज खास हैंडीक्राफ्ट बांस से बने सुंदर पर्स, फोन कवर, हैंडबैग की बिक्री कर रहे हैं. महिलाओं इनकी जमकर खरीदारी कर रही हैं

विक्रेता प्रकाश राज ने लोकल 18 को बताया कि वह सरायकेला खरसावां से खास बांस के बने खूबसूरत बैग की बिक्री के लिए आए हैं. उनकी स्टाल पर ग्राहक बेहतरीन डिजाइन के बैग 100 रुपए से लेकर 500 रुपये तक खरीदारी कर सकते हैं .उनके पास 100 रुपए में पतली बांस के बेत से बने लेडीस पर्स मौजूद हैं, जो बेहद मजबूत होते हैं और सालों तक चलते हैं. इसमें आप सुरक्षित तरीके से पैसे, कार्ड और चाबी रख सकते हैं और इसे धोकर दोबारा प्रयोग कर सकते हैं. वहीं लड़कियों के लिए स्पेशल 350 रुपए में बांस के बने स्लिंग बैग में भी उपलब्ध है, जिसे पहनकर कॉलेज और पाार्टी फंक्शन में शामिल हो सकती हैं.

वमोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए 250 रुपये में बांस के बने मोबाइल कवर भी मौजूद हैं, जो देखने में बहुत कूल और यूनिक लगते हैं. वहीं 400 रुपए में 30 लीटर के बांस के बने हैंडबैग भी उपलब्ध हैं, जिसमें महिलाएं अपनी जरूरत के अनुसार सामान रख सकती हैं.

मोबाइल फोन कवर की  ज्यादा डिमांड
विक्रेता प्रकाश राज ने बताया कि चांडिल में स्वयं सहायता समूह द्वारा बांस के बने बैंग का निर्माण किया जाता है, जिसे वह मेले‌ के माध्यम से इसकी बिक्री कर रहे हैं और वर्तमान में मेले में सबसे अधिक डिमांड मोबाइल फोन कवर की आ रही, जो प्रतिदिन 50 से 80 पीस बिक रहे हैं. वहीं स्टॉल का संचालन शाम 5 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक करते हैं और उनकी यह दुकान बोकारो में जून महीने के आखिरी हफ्ते तक संचालित होगी .

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

x