इस गाने की शूटिंग के लिए शाहरुख खान ने दो दिन तक नहीं पीया था पानी, एक घूंट से भी हो सकती थी गड़बड़



k0bn7ah shahrukh इस गाने की शूटिंग के लिए शाहरुख खान ने दो दिन तक नहीं पीया था पानी, एक घूंट से भी हो सकती थी गड़बड़

तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले शाहरुख खान ने 2023 में पठान और जवान जैसी फिल्मों के साथ इस साल तूफान ला दिया. फराह खान ने बताया कि शाहरुख की इस पॉपुलैरिटी का सारा क्रेडिट उनकी डेडिकेशन को जाता है. इस पर बात करते हुए उन्होंने शाहरुख खान के साथ जवान के गाने चलेया की शूटिंग को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख एक एक स्टेप को परफेक्ट बनाने के लिए रिहर्सल पर फोकस करते थे.

हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लांबाचिया के साथ उनके पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान फराह खान ने याद किया कि ‘मैं हूं ना’ के लिए वह शाहरुख खान का बिना शर्ट के एक शॉट चाहती थीं लेकिन पीठ की चोट के चलते वह अपनी बॉडी पर फोकस नहीं कर सके. जिसके लिए आखिर में उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी. फराह ने आगे कहा, “तो ओम शांति ओम के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने तुमसे वादा किया था कि जब मैं पहली बार (कैमरे पर) अपनी शर्ट उतारूंगा तो मैं तुम्हारे लिए ऐसा करूंगा. उन्होंने दो दिनों तक पानी नहीं पिया क्योंकि इससे पेट फूल जाता है. इस तरह दर्द-ए-डिस्को में उनका लीन लुक नजर आया”

फराह खान ने बताया चालेया की शूटिंग के दौरान रिहर्सल पर जोर देते थे शाहरुख खान

इसी बातचीत के दौरान फराह खान ने यह भी याद किया कि कैसे वह शाहरुख खान को देखकर हैरान थीं क्योंकि 32 साल बाद भी शाहरुख खान ने अभी भी उनसे जवान के गाने चालेया की रिहर्सल करवाने पर जोर दिया था. क्योंकि उन्हें लगा था कि वह “बेहतर डांस कर पाएंगे”. उन्होंने कहा, “मैंने अभी जवान के लिए एक गाना किया है. 32 साल बाद भी वह रिहर्सल करना चाहते थे. मैंने कहा ‘तुम्हें क्या दिक्कत है? क्या तुम पागल हो? उन्होंने कहा, नहीं, मैं सोच रहा हूं कि अगर मैं रिहर्सल करूंगा तो बेहतर डांस कर पाऊंगा.”



Source link

x