इस तकनीक सेे खेती कर किसान पा सकते हैं दोगुना मुनाफा! लागत कम और पैदावार में दम
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात करें तो यहां अधिकतर किसानों द्वारा गन्ने की फसल उगायी जाती है, जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके. लेकिन गन्ने में भी कई बार विभिन्न प्रकार की बीमारियां लग जाती है, जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है. ऐसे में अगर वे ट्रेंच विधि के माध्यम से खेती करेंगे तो उनकी गन्ने की फसल काफी बेहतर रहेगी. इसके साथ ही सीमित अवधि में अन्य फसलों को उगाकर किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं.
ये बात लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए गन्ना मवाना परिषद गन्ना समिति के सुपरवाइजर अखिलेश राय ने कहीं. उन्होंने बताया कि ट्रेंच व रिंग विधि किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. वे कहते हैं कि सभी किसान अगर ट्रेंच विधि को अपनाने लगें तो उसके माध्यम से वे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
बेहद खास है ट्रेंच विधि
वे आगे बताते हैं कि जब गन्ने की फसल की बुबाई की जाती है तो 45 से 60 दिन के अंदर इसमें उपज आती है. इस समय का बेहतर उपयोग करते हुए गोभी, आलू, प्याज, लहसुन, सरसों, धनिया सहित अन्य प्रकार की फसलों को भी उगा सकते हैं. क्योंकि ये सभी फसल काफी कम समय में ही बेहतर पैदावार देती हैं. इससे किसानों की आयु भी दोगुनी हो सकती है.
ये भी है ट्रेंच विधि के फायदे
अखिलेश कहते हैं कि ट्रेंच विधि का उपयोग करने के लिए किसानों को अपने खेत में पहर 5 फुट की दूरी पर एक फुट चौड़ी और 20 से 25 सेंटीमीटर गहरी नाली बनानी पड़ती है. इससे जब बीज डालते हैं तो अच्छी उपज होती है. पौधे की ग्रोथ भी काफी बेहतर देखने को मिलती है. साथ ही खेत की जुताई करते समय भी गहरी जुताई होनी चाहिए. इसके माध्यम से गन्ने की खेती में पानी भी कम लगता है. इस विधि के माध्यम से इस विधि से प्रति एकड़ 100 कुंतल तक आपके गन्ने की उपज भी हो सकती है.
बीच में उगाएं दूसरी फसलें
साथ ही उन्होंने बताया कि जो बीच में क्षेत्रफल बचा हुआ होता है, इसमें किसान अन्य फसलों को उगा सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि किसान रिंग विधि के माध्यम से भी खेती कर सकते हैं. जिसमें वे गोल आकार के गड्ढे बनाकर उसमें गन्ने के बीज को उगाकर अच्छी उपज की तरफ बढ़ सकते हैं. बताते चलें कि मेरठ में काफी किसान इस विधि के माध्यम से खेती कर रहे हैं. जिसके माध्यम से उनकी इनकम भी अच्छी होती है. क्योंकि गन्ने की ग्रोथ के साथ गन्ने की उपज भी काफी बेहतर होती है.
Tags: Agriculture, Local18, Meerut news, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 09:22 IST