इस देश में चाय की मिठास से फिक्स होती है शादी, चीनी से मिलता है अप्रूवल
<p>भारत में आमतौर पर दिन की शुरुआत चाय की चुस्कियों के साथ होती है. इतना ही नहीं अगर किसी दिन चाय नहीं मिलती है, तो वो दिन अधूरा-अधूरा लगता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां चाय की मिठास के साथ शादी फिक्स होती है. जी हां, चाय की मिठास के बाद लड़के-लड़की की शादी फिक्स की जाती है. जानिए ये देश कौन सा है. </p>
<h2>भारत में चाय </h2>
<p>भारत में तो अधिकांश लोगों की दिनचर्या में चाय शामिल है. इसके बिना तो दिन को अधूरा माना जाता है. भारत में अगर आप किसी परिवार के पास जाते हैं, तो अमूमन हर कोई चाय ऑफर करता ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की तरह की कई अन्य देशों में भी चाय को लेकर एक अलग सा पागलपन है. इतना ही नहीं एक देश तो ऐसा भी है, जहां चाय की मिठास पर शादी तय की जाती है. जानिए किस देश में ये परंपरा है. भारत चाय पीने में ही नहीं बल्कि उसके उत्पादन में भी दुनिया के अग्रणी देशों में शुमार है. भारत की असम,नीलगिरी और दार्जिलिंग चाय पूरी दुनिया में मशहूर हैं. भारत के अलावा चीन और केन्या भी चाय उत्पादन में दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हैं.</p>
<h2>चाय की मिठास पर शादी तय </h2>
<p>बता दें कि अज़रबैजान में चाय की मिठास पर शादी तय की जाती है. दरअसल अज़रबैजान में चाय का स्वाद ही तय करता है कि कोई पुरुष अपनी पसंद की महिला से शादी करेगा या नहीं. जब किसी पुरुष के माता-पिता शादी के लिए लड़की का हाथ मांगने उसके घर जाते हैं, तो लड़की के माता-पिता उसे ‘शिरीन चाय’ नामक मीठी चाय पिलाकर आशीर्वाद देते हैं. इसका मतलब है कि शादी की तैयारियाँ शुरू हो सकती हैं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो शादी की बात आगे नहीं बढ़ती है. </p>
<h2>चाय का इतिहास</h2>
<p>माना जाता है कि चाय की खोज का संबंध चीन से है. चीन के एक शासक शेन नंग को उसके आविष्कार का श्रेय दिया जाता है. हालांकि यह जानबूझकर नहीं बल्कि अकस्मात की गई खोज थी. यह आज से लगभग 4800 साल पहले यानी 2732 ई.पू. की घटना है. इसी के बाद चाय के एक पीने वाले पदार्थ के तौर पर लोगों को जानकारी हुई थी.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/woman-or-man-who-was-baba-venga-you-might-not-know-these-five-things-about-him-2866194">महिला या पुरुष, कौन थे बाबा वेंगा? इनके बारे में नहीं जानते होंगे ये पांच बातें</a></p>
Source link