इस देश में पहली बार बन रही बीयर, चाय से लेकर इलायची और केसर का भी हो रहा इस्तेमाल
<p class="p1" style="text-align: justify;">बीयर प्रेमी आपको लगभग हर जगह मिल जाएंगे<span class="s1">, </span>लेकिन क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहां पहली बार बीयर बनाई जा रही है<span class="s1">. </span>दरअसल हम यूएई की राजधानी आबू धाबी की बात कर रहे हैं<span class="s1">. </span>जहां पहली बार एक ब्रुअरी में बीयर तैयार की जा रही है<span class="s1">. </span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>लंबे समय से लगा है एल्कोहल पर बैन</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">दरअसल यूएई में लंबे समय से एल्कोहल पर पूरी तरह बैन लगा हुआ है<span class="s1">. </span>जिसमें हाल ही में कुछ छूट दी गई है<span class="s1">. </span>ऐसे में यहां बीयर पसंद करने वाले लोग चमचमाते स्टील टैंकों को देखकर काफी जोश में हैं<span class="s1">. </span>इससे पहले यूएई में बीयर का आयात किया जाता था<span class="s1">, </span>लेकिन पहली बार ही है जब यहां बीयर बनाई जा रही है<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>बीयर में दिया जा रहा घरेलू जायका</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">यूएई में घरेलू जायका देकर बीयर तैयार की जा रही है<span class="s1">. </span>ऐसे में कुछ बीयर के टेस्ट तो बिल्कुल स्थानिय स्वाद के मुताबिक रखे जा रहे हैं<span class="s1">. </span>जैसे बीयर का टेस्ट काराक टी जैसा रखा जा रहा है जो यहां खाड़ी में काफी पसंद की जाने वाली चाय है<span class="s1">. </span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">इसके अलावा स्थानीय लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए यहां बीयर में काली चाय<span class="s1">, </span>इलायची<span class="s1">, </span>केसर<span class="s1">, </span>शहद<span class="s1">, </span>खजूर और कॉफी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>गैर मुस्लिमों को बेची जा सकती है शराब</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">लंबे वक्त से यूएई में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ था<span class="s1">. </span>हालांकि पिछले साल<span class="s1"> 2023 </span>में यूएई में शराब को लेकर बनाए गए कानूनों में कुछ लचीलापन अपनाया गया है<span class="s1">. </span>ऐसे में जहां दुबई में शराब पर<span class="s1"> 30 </span>फीसदी टैक्स खत्म कर दिया गया तो वहीं गैर<span class="s1">-</span>मुस्लिमों को शराब बेचने वाली लाइसेंसी दुकानों की परमिट पर लगने वाले चार्ज को भी हटा दिया गया है<span class="s1">. </span>ऐसे में अब वहां गैर मुस्लिमों को शराब बेचने की इजाजत है<span class="s1">. बता दें अबूधाबी में 1 करोड़ की आबादी में 90 फीसदी लोग विदेशी हैं. </span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">यह भी पढ़ें: <a title="कुछ देशों में सड़क के राइट तो भारत में लेफ्ट चलती हैं गाड़ियां, क्या है ज्यादा सुरक्षित?" href="https://www.abplive.com/gk/in-some-countries-vehicles-drive-on-the-right-side-of-the-road-but-in-india-vehicles-drive-on-the-left-which-is-safer-2689614" target="_self">कुछ देशों में सड़क के राइट तो भारत में लेफ्ट चलती हैं गाड़ियां, क्या है ज्यादा सुरक्षित?</a></span></strong></p>
Source link