इस बिजनेस को शुरू कर कमा सकते हैं लाखों, महिलाओं को मिल रही भारी छूट, यहां करें संपर्क
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
E-Rickshaw-Business: फिरोजाबाद में ई-रिक्शा मैन्युफैक्चरिंग उद्योग स्थापित हो चुका है. ग्रिनिश जैन के जयना ई व्हीकल्स से डीलरशिप लेकर 50% तक प्रॉफिट कमा सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए महिलाओं को विशेष…और पढ़ें
![ई-रिक्शा ई-रिक्शा](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/e-riksho-2025-02-fbefa280e13ac0cffd1dde36fbc88d52.jpg?resize=418%2C480&ssl=1)
ई-रिक्शा का बिजनेस.
हाइलाइट्स
- फिरोजाबाद में ई-रिक्शा मैन्युफैक्चरिंग उद्योग स्थापित.
- ई-रिक्शा डीलरशिप से 50% तक प्रॉफिट कमा सकते हैं.
- महिलाओं को ई-रिक्शा खरीद पर विशेष छूट मिल रही है.
धीर राजपूत/ फिरोजाबाद : अगर आप भी कुछ नए बिजनेस की तलाश में हैं, तो ई-रिक्शा का व्यापार कर लाखों कमा सकते हैं. जी हां, मार्केट में व्हीकल्स को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ रहा है. सड़कों पर ई रिक्शा भी खूब दिखाई देने लगे हैं. ऐसे में अगर आप ई रिक्शा का शोरूम खोलकर और इसे चलाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ई-रिक्शा दोनों तरह से लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हो रहा है. फिरोजाबाद में भी ई रिक्शा मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग स्थापित हो चुका है और यहां से डीलरशिप के जरिए आप लाखों कमा सकते हैं.
ई रिक्शा डीलरशिप के जरिए कमाएं लाखों
फिरोजाबाद में ई-रिक्शा की मैन्युफैरिंग करने वाले ग्रिनिश जैन ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि फिरोजाबाद में सबसे पहले ई-रिक्शा का उद्योग स्थापित करने वाले वह पहले शख्स हैं. उनके यहां जयना ई व्हीकल्स के नाम से उद्योग स्थापित है. ई-रिक्शा का व्यापार सबसे अच्छा व्यापार है इसमें प्रॉफिट भी अधिक होता है. अगर कोई व्यक्ति ई रिक्शा का शोरूम खोलना चाहता है या इसे खरीदकर चलाना चाहता है, तो इससे अच्छी इनकम कर सकता है. ई-रिक्शा की डीलरशिप लेने के लिए उनसे संपर्क करें. मार्केट में हर तरह से ई-रिक्शा प्रॉफिट देता है. अगर आप ई रिक्शा की डीलरशिप लेते हैं, तो इसमें 50% तक प्रॉफिट मिलता है. वहीं अगर इसे खरीदकर चलाते हैं या किराए पर देते हैं तो रोजाना 300 से लेकर ₹500 तक की इनकम होती है.
ई-रिक्शा की खरीद पर महिलाओं को मिलती है विशेष छूट
फिरोजाबाद में ई-रिक्शा शोरूम पर महिलाओं के लिए विशेष छूट दी जा रही है.अगर महिलाएं ई-रिक्शा के जरिए इनकम करना चाहती हैं, तो यहां से ई-रिक्शा खरीद सकती हैं. इस पर कंपनी द्वारा उन्हें छूट भी दी जा रही है. वहीं शोरूम पर इस ई रिक्शा की कीमत डेढ़ लाख रुपए तक है, लेकिन 40 से ₹50 हजार रुपए तक डाउन पेमेंट जमा करके भी इस ई रिक्शा को खरीद सकते हैं.
Firozabad,Firozabad,Uttar Pradesh
February 10, 2025, 14:11 IST