इस बैंक की ब्रांच को संभाल रही हैं महिलाएं, 5 कर्मचारियों के हाथ में कमान, जानिए ब्रांच हेड ने क्या कहा
गया : आज विश्व के हर क्षेत्र में महिलाओं का डंका बज रहा है. ऐसे में गया में एक बैंक महिला कर्मचारियों द्वारा ही संचालित की जा रही है. शहर के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज परिसर में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का संचालन 1 मई से महिला कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है. हालांकि यह बैंक यहां सालों से चल रही है, लेकिन अब इसका संचालन महिला कर्मचारी करेगी. यह महिला सशक्तीकरण के साथ सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करेगा. फिलहाल यहां पांच महिला कर्मचारी कार्यरत हैं. जिसमें मैनेजर से लेकर क्लर्क और सब स्टाफ सारी महिलांए ही हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच संभाल रही हैं महिला कर्मचारी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने गया में एक शाखा के साथ महिला कर्मचारियों के साथ कामकाज शुरू किया है. गौरतलब है कि राज्य के सभी क्षेत्र में महिलाओं द्वारा संचालित एक बैंक का संचालन करने का निर्णय बैंक प्रबंधन के द्वारा लिया गया है और महिलाएं आगे बढें इस दिशा में काम करते हुए बैंकिंग सेक्टर ने इस तरह की शुरुआत गया से की है. गया के अलावे अन्य जगहों पर भी महिलांए द्वारा बैंक का संचालन किया जाएगा. इसके लिए बैंक का टॉप मैनेजमेंट इसके लिए काम कर रहा है.
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सौंपी गई है जिम्मेदारी
इस बैंक में सभी तरह के लोंगों का काम होगा चाहे वह महिला हो या पुरुष. महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए सिर्फ महिलओं को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई है और यहां सभी नई महिला कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. बैंक का उद्देश्य यह है कि महिला सशक्तिकरण के अलावा ग्राहक सेवा, सेंटर रक्षक और लाभप्रदता इनका तीन मुख्य फोकस एरिया है. इस संबंध में ब्रांच हेड आरती कुमारी बताती हैं कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी जिम्मेदारी बढाने के उद्देश्य से इस तरह की पहल बैंक प्रबंधन द्वारा किया गया है और अब महिलाएं इस बैंक का संचालन करेगी.
FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 23:10 IST