इस संस्था की अनोखी पहल, अब तक 700 से अधिक बाल विवाह को रोका, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता की मिल रही मदद


राजकुमार सिंह/वैशाली:- बिहार के वैशाली जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने की कवायद पिछले एक साल से तेज हो गई है. इसको लेकर स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान लगातार प्रशासन की मदद से बाल विवाह को रोक रहा है. आलम यह है कि अब तक 700 से अधिक बाल विवाह को बातचीत के आधार पर ही रोक लिया गया है. जबकि दर्जनों वैसे बाल विवाह को रोका गया है, जब अंतिम समय में संस्थान को सूचना मिली थी. इस बारे में कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला ने लोकल18 को बताया कि नंबर 1098 के जरिए सूचना मिलती है और इसके बाद त्वरित कार्रवाई की जाती है.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता के लिए हैं तत्पर
सुधीर शुक्ला ने Local18 को आगे बताया कि सबसे पहले मामले की जानकारी बाल संरक्षण इकाई को दी जाती है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाती है और मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रोका जाता है. कुछ मामलों में सूचना शादी के समय या शादी के दिन मिलती है. इसके चलते विधि व्यवस्था की समस्या भी होती है, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से टास्क फोर्स गठित कर बाल विवाह रुकवाया जाता है. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से सघन अभियान चलाया जा रहा है और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान जिले में तत्परता के साथ चल रहा है, ताकि जिले के साथ-साथ राज्य और देश को भी बाल विवाह मुक्त कराया जा सके.

ये भी पढ़ें:- गर्मी में चाय नहीं…इस पौधे के जूस का करें सेवन, बीमारियों के लिए है काल, चेहरे पर लाएगा निखार!

बाल विवाह को रोकने के लिए सभी की मदद है जरूरी
सुधीर शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में डीएम और एसपी से लेकर सीडब्ल्यूसी के साथ-साथ पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद ली जाती है. इन सभी के सहयोग से वैशाली जिले में यह अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आपके आस-पास भी 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी हो रही है, तो आप भी तुरंत 1098 पर कॉल कर सकते हैं. आपकी छोटी सी मदद बाल विवाह को रूकवा सकती है और मासूम लड़की की जिंदगी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है. उन्होंने आम लोगों से अपील भी की है, ताकि किसी भी नाबालिग की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना हो सके.

Tags: Bihar News, Child marriage, Local18, Vaishali news



Source link

x