इस सांप की रफ्तार ही नहीं स्टाइल से भी हो जाएंगे आप हक्का-बक्का, पैर बांध कर देता है यह काम
[ad_1]
Saanp Knowedge. भारत में वैसे तो कई तरह के सांप पाए जाते हैं, लेकिन एक सांप ऐसा होता है जो घोड़ा और अन्य जानवरों को खूब परेशान करता है. खासकर दूध देने वाली गाय, भैंस और बकरी जैसे जानवरों के पैर को यह सांप बांध देता है. हालांकि, इस सांप का स्वभाव और शिकार करने का तरीका दूसरे जहरीले और विषैले सांपों से बिल्कुल अलग होता है. यह सांप देखने में तो बहुत बड़ा होता है, लेकिन स्वभाव से डरपोक होता है. खासकर, आदमी को देखकर यह सांप भाग जाता है, लेकिन जानवर इस सांप को देखकर भागने लगते हैं.
सबसे पहले आपको बता दें कि आज आपको करैत, गेहुअन और किंग कोबरा नहीं बल्कि एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका स्वभाव और शिकार करने का तरीका और जहरीले और विषैले सांपों से बिल्कुल अलग होता है. यह सांप आपके घर, मकान, दुकान में तो बहुत कम मिलते हैं, लेकिन आपके बगीचे, खेत-खलिहान और परती जमीन में छुपा रहता है और मौके देख कर वार करता है. यह सांप काटता कम दौड़ाता ज्यादा है.

स सांप को आदमी से डर लगता है, लेकिन जानवरों को यह सांप बहुत परेशान करता है.
जानें उस सांप के बारे में जिससे जानवर परेशान रहते हैं
आपको बता दें कि यह एक ऐसा सांप होता है, जिसको किंग कोबरा बहुत पसंद करता है. क्योंकि, इस सांप को किंग कोबरा खाता है. आज बताने जा रहे हैं हम धामन या धामिन सांप के बारे में. यह सांप नाग-नागिन का आहार होता है. इससांप में विष ग्रंथि नहीं होती है. इस कारण इस सांप के काटने से किसी की मौत नहीं होती. हालांकि इसका डंक जहरीला नहीं होता, लेकिन आपको अस्पताल जरूर पहुंचा देता क्योंकि डंक बहुत तीक्ष्न या तीखा होता है.
स्नैक सेवर राहुल कुमार कहते हैं, ‘देखिए धामन सांप डरपोक सांप होता है. इस सांप को आदमी से डर लगता है, लेकिन जानवरों को यह सांप बहुत परेशान करता है. खासकर ग्रामीण इलाके में किसानों के पाले मवेशी जानवरों का यह सांप दूध पी जाता है. यह सांप बहुत शक्तिशाली होता है और गाय या भैंस के पीछे के दोनों पैर को बांध लेता है और दूध पी जाता है.धामन सिर्फ दूध देने वाली गाय, भैंस या बकरी को ही परेशान करता है. हर सांप के काटने का लक्षण अलग होता है. गेहुअन सांप आपको कहीं भी काट सकता है. करैत सांप ज्यादातर बिस्तरों पर ही लोगों को काटता है. लेकिन, धामन सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन इसका डंक तीखा होता है.’

सांप कभी भी अपना बिल नहीं बनाता है.
क्या कहते हैं जानकार
राहुल आगे कहते हैं, ‘इंसान को देखकर धामन सांप डर जाता है. ऐसे में धामन सांप को अगर आपको पहचानते हैं तो इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है. यह सांप खुद आपको देख कर भाग जाएगा. यह सांप शहरों में कम मिलता है. मैदानी इलाको और पहाड़ी इलाकों में यह सांप खूब देखे जाते हैं. इस सांप के बारे में कहा जाता है कि इस सांप को देखने के बाद जानवर शोर मचाने लगते हैं और भागने लगते हैं. कुछ मामलों में तो यह सांप महिलाओं को भी खूब दौड़ाता है. हालांकि, सांप के दूध पीने की बात से मैं इत्तेफाक नहीं रखता हूं.’
ये भी पढ़ें: कार में 1 नाबालिग लड़की और 3 लड़के… पुलिस हैरान कि मॉडल ने क्यों ली इस शख्स से लिफ्ट?
आपको यह भी बता दें कि सांप कभी भी अपना बिल नहीं बनाता है. सांप अक्सर दूसरे पशु-पक्षियों के बिलों में जाकर रहता है. रही दूध पीने की तो अजगर जैसे सांप को छोड़ दें तो तकरीबन सभी प्रकार के सांप दूध पीते हैं, लेकिन धामन सांप जानवरों को बांध कर दूध पी लेता है. करैत, किंग कोबरा और गेहुअन जैसे सांप ऐसा नहीं करते.
.
Tags: Animal, Cobra snake, Snake Venom, Snakebite
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 17:43 IST
[ad_2]
Source link