उत्तराखंड ही नहीं… यूपी में भी है बाबा नीम करौली धाम! यहां जानें मात्र से पूरी होती है मान्यता
फर्रुखाबाद: नीम करौली वाले बाबा 20वीं सदी के प्रसिद्ध संतों में से एक हैं. बाबा की प्रसिद्धि देश-विदेश तक फैली है. भक्त बाबा को हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं. उत्तराखंड में बाबा के कैंची धाम बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं, लेकिन क्या आपको पता है बाबा का एक धाम यूपी में भी है. वहां दर्शन पाने के लिए भी लोग लालायित रहते हैं.
यूपी में एक जिला पड़ता है, जिसका नाम फर्रुखाबाद है. फर्रुखाबाद से कुछ ही दूरी पर मोहम्मदाबाद पड़ता है. मोहम्मदाबाद से संकिसा रोड पर नीम करौली धाम पड़ता है. इस धाम को नीम करौली धाम के नाम से ही जाना जाता है.
क्या है ट्रेन और बाबा की कहानी?
मान्यता है कि बाबा नीम करौली ट्रेन से जा रहे थे तभी ट्रेन में टिकट चेकिंग होने लगी. बाबा के पास टिकट नहीं थी, जिसके बाद टीटी ने बाबा को ट्रेन से उतार दिया. बाबा के ट्रेन से उतरने के बाद ड्राईवर ने बहुत प्रयास किया, लेकिन वह ट्रेन आगे नहीं बढ़ी, जिसके बाद वहां रेलवे के ऑफिसर पहुंचे. ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने ऑफिसर को बताया कि एक बाबा थे उनके पास टिकट नहीं थी. टिकट न होने के कारण उन्हें हमने ट्रेन से उतार दिया. जबसे उन्हें ट्रेन से उतारा है तब से ट्रेन चालू नहीं हो रही. हर संभव प्रयास कर चुके हैं.
बाबा ने क्या रखी शर्त?
रेलवे स्टाफ की बात सुन ऑफिसर बोला, कहां है बाबा? देखो उन्हें. सभी लोग उन्हें खोजने लगे. बाबा ट्रेन से कुछ दूरी पर बैठे हुये थे. सभी ने बाबा से माफी मांगी और बाबा को वापस ट्रेन में बैठने का अनुरोध किया, लेकिन बाबा ने वापस जानें से इंकार कर दिया. बाबा ने कहा अब आपकी ट्रेन जाएगी, लेकिन यहां एक स्टेशन का निर्माण करावना पड़ेगा ताकि यहां आने जाने वालों को दिक्कत न हो. जिसके बाद बाबा कि शर्त मानते हुए यहां पर स्टेशन बनवा दिया गया.
क्या है मान्यता?
इस घटना के बाद बाबा उसी स्थान पर रहने लगे. बताया जाता है बाबा नीम करौली यहीं एक स्थान पर बैठकर ध्यान करते थे. जिसके बाद गांव वालों ने उसी स्थान पर एक गुफा बनवा दी, जहां बाबा ध्यान किया करते थे. आज भी वह गुफा इस मंदिर में मौजूद है. मान्यता है कि बाबा के इस दरबार से कभी कोई भक्त खाली हाथ नहीं जाता. जो एक बार बाबा की शरण में चला जाता है, वह अपने जीवन में हमेशा खुशहाल रहता है.
.
Tags: Farrukhabad news, Hindu Temple, UP news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 14:32 IST