उदयपुर राजपरिवार में राजतिलक की रस्म पर बवाल, सिटी पैलेस में घुसी गाड़ियां, पुलिस ने संभाला मोर्चा – huge controversy over vishvaraj coronation ceremony in vehicles entered udaipur city palace police lathi charge arvind singh mewar know reason
उदयपुर. उदयपुर के पूर्व सांसद और पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बड़े बेटे विश्वराज के राजतिलक की रस्म पर बवाल हो गया है. महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई और विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के परिवार ने नाखुशी जताई. परंपरा निभाने से रोकने के लिए उदयपुर के सिटी पैलेस के दरवाजे बंद कर दिए थे. चित्तौड़गढ़ में महाराणा के रूप में चितौड़ में राजतिलक के बाद विश्वराज सिंह समर्थकों के साथ उदयपुर सिटी पैलेस पहुंचे. वह सिटी पैलेस स्थित धूणी माता के दर्शन करना चाहते थे. सिटी पैलेस के दरवाजे बंद होने पर विश्वराज के समर्थकों ने बैरिकेटिंग हटाई. भीड़ पुलिस से जा भिड़ी. विश्वराज सिंह समर्थकों के तीन कारें के काफिले के साथ बेरिकेटिंग हटाकर घुसी. पुलिस और विश्वराज समर्थकों की भीड़ आमने सामने हो गई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
सिटी पैलेस पर नियंत्रण विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ का है. दो नोटिस जारी कर अरविंद सिंह मेवाड़ ने विश्वराज को राजतिलक की रस्म के लिए सिटी पैलेस आने पर रोक लगा दी थी. कानूनी में नोटिस में साफ कहा गया था कि ट्रस्ट से किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को सिटी पैलेस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. ट्रस्ट के ट्रस्टी अरविंद सिंह मेवाड़ हैं. धूनी माता के दर्शन के लिए काफिला अंदर जाना चाहता था. विश्वराज को सिटी पैलेस के अंदर जाने दिया गया लेकिन बाकी गाड़ियों को पुलिस ने दरवाजे पर ही रोक लिया. पुलिस से विश्वराज को रोकने के लिए सुरक्षा मांगी थी. पुलिस दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश कर रही है. महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद मेवाड़ राजवंश की गद्दी के लिए मेवाड़ के राजपूत सामंतों ने महेंद्र सिंह के बेटे विश्वराज सिंह का खून से राजतिलक कर गद्दी पर बैठाया है. इस मेवाड़ राज परिवार का नया महाराणा घोषित किया है.
शीतला माता मंदिर, सिटी पैलेस गेट के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा
पुलिस किसी भी प्रकार के टकराव को रोकने के लिए मुस्तैद है. आपसी समझाइश से विवाद को टालने की कोशिश जारी है. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी योगेश गोयल पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने सिर्फ 3 गाड़ियों को सिर्फ अंदर जाने दिया. बाकी गाड़ियों को गेट पर रोक लिया, इसी वजह से विवाद हुआ.
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 18:51 IST