उद्धव के बाद आद‍ित्‍य ठाकरे की फडणवीस से मुलाकात, लगने लगी अटकलें, लेकिन असली वजह जान लीजिए



Aditya Thackeray meet chief minister devendra fadnavis 2024 12 ffd5e3c2d9efc94ec7ab2e5024c4f79b उद्धव के बाद आद‍ित्‍य ठाकरे की फडणवीस से मुलाकात, लगने लगी अटकलें, लेकिन असली वजह जान लीजिए

महाराष्‍ट्र की सियासत में क्‍या फ‍िर कुछ होने वाला है? ये अटकलें इसल‍िए, क्‍योंक‍ि कुछ द‍िनों पहले श‍िवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सारी कड़वाहट भुलाते हुए मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. अब उनके बेटे आद‍ित्‍य ठाकरे ने फडणवीस के दफ्तर जाकर उनसे बातचीत की. जैसे ही इसकी तस्‍वीर सामने आई महाराष्‍ट्र में फ‍िर सियासी चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने दावा क‍र द‍िया क‍ि अंदरखाने दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है. लेकिन सच क्‍या है?

आदित्य ठाकरे ने एक हफ्ते में दूसरी बार सीएम देवेंद्र फडणवीस से नागपुर विधानभवन में मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ द‍िनों पहले श‍िवसेना नेता संजय राउत के मुंबई और द‍िल्‍ली स्‍थ‍ित घर की रेकी हुई थी. आद‍ित्‍य ठाकरे ने उनके घर और उनके पर‍िवार की सुरक्षा को लेकर मुख्‍यमंत्री से बात की है. श‍िवसेना के सूत्रों का कहना है क‍ि आद‍ित्‍य ठाकरे ने कल्‍याण की सोसाइटी में एक मराठा पर‍िवार की पिटाई को लेकर सीएम से बात की. आद‍ित्‍य ठाकरे वर्ली विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं.

3 दिन पहले मिले थे उद्धव
तीन दिन पहले उद्धव ठाकरे ने नागपुर में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की थी. यह मुलाकात महज 5 से 10 मिनट की थी. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने मीडिया के सामने इस बैठक का ब्यौरा भी द‍िया था. उन्‍होंने कहा था क‍ि मैं महाराष्ट्र में सभ्य राजनीति की उम्मीद करता हूं. खैर हम चुनाव नहीं जीते, वो जीत गए और उनकी सरकार बन गई. इसलिए उम्मीद है कि यह सरकार महाराष्ट्र के हित में फैसले लेगी. हालांकि अगले ही पल उन्‍होंने राहुल गांधी को नसीहत भी दे डाली. उद्धव ने कहा था क‍ि कांग्रेस को सावरकर पर रोना बंद करना चाह‍िए.

FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 18:50 IST



Source link

x