‘उम्मीद है मेरा स्ट्रगल खत्म हो जाएगा’, पीक पर बर्बाद हुआ एक्टर का करियर, पिता ने रेखा संग रखा था बॉलीवुड में कदम

[ad_1]

नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में पहले स्ट्रगल करने के बाद अगर सफलता मिले, तो समझ आता है, लेकिन इस एक्टर को सफलता मिलने के बाद असफलता का दौर देखना पड़ा था. एक्टर के पिता ने बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया, बावजूद इसके इस एक्टर का करियर ठप हो गया.

पिता का इंडस्ट्री में बड़ा रुतबा होने के बाद भी ये एक्टर अपने डूबते करियर को बचा नहीं पाया था. एक वक्त में तो इस एक्टर एक या दो नहीं पूरी 12 फिल्में बंद हो गई थी. पीक पर करियर बर्बाद होने का गम वह आज भी नहीं भूल पाए हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने कई बार अपने इंटरव्यू में किया है. अब उन्हें अपने अगले प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदे हैं.

‘उनसे हैंडसम कोई था ही नहीं’, 15 साल में शादी, 18 साल में बनीं मां, विनोद खन्ना की दीवानी थीं ये टॉप एक्ट्रेस

2008 में की थी करियर की शुरुआत
जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं वो हैं बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन. जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में फिल्म ‘हाल ए दिल’ से की थी. इस फिल्म के बाद वह बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के साथ दूसरी फिल्म ‘राज द मिस्ट्री’ में नजर आए थे. इस हॉरर फिल्म में अध्ययन के काम को काफी पसंद किया गया था. फिल्म हिट साबित हुई थी.

जल्द ‘हीरामंडी’ में आएंगे नजर
अध्ययन सुमन जल्द ही संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में वह अय्याश नवाब की भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस सीरीजी में वह पहली बार पिता शेखर सुमन के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ‘हीरमंडी’ से हाल में उनके लुक रिवील किया गया है. उन्होंने खुद बताया था कि वह इस सीरीज के ऑडिशन में भी फेल हो गए थे. संजय लीला भंसाली ने उनका ऑडिशन देखकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन 2 दिन पहले ही उन्हें दोबारा मौका मिला था.

उम्मीद है करियर चमकेगा
शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन को अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ से काफी उम्मीदे हैं. ‘हीरामंडी’ के प्रमोशन के दौरान अध्ययन काफी भावुक हो गए थे, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संजय लीला भंसाली की “हीरामंडी” के साथ ही उनके स्ट्रगल के दिन खत्म हो जाएंगे. इतना ही नहीं, पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा कि उनकी जिंदगी में ऐसे भी दिन आए जब वह जीना नहीं चाहते थे.

Tags: Adhyayan Suman, Bollywood news

[ad_2]

Source link

x