उम्र बस 17 साल, लेकिन अभी से ही स्कूल टीचर बन गया लड़का, 13-14 साल के बच्चों की लेता है क्लास! जानिए सबकुछ


दुन‍िया में एक से एक होनहार लोग हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़के से मिलवाने जा रहे हैं, ज‍िसकी उम्र महज 17 साल है, लेकिन इसी उम्र में वह टीचर बन गया है. अपनी उम्र से कुछ ही कम 13-14 साल के बच्चों की क्‍लास लेता है. स्‍टूडेंट उसकी क्‍लास में बैठने के ल‍िए बेताब रहते हैं. कानून के ह‍िसाब से अभी उसकी टीचर बनने की उम्र नहीं हुई है, लेकिन उसके हुनर को देखते हुए सरकार ने उसे स्‍टूडेंट्स को पढ़ाने का मौका दे दिया है. इसके ल‍िए वह कोई पैसा भी नहीं लेता.

हम बात कर रहे हैं ब्रिटेन के सबसे यंग टीचर एडविन ज़ुकोव्स की. बोस्‍टन के रहने वाले एडविन जुकोव्स को पढ़ने लिखने का बहुत शौक है. लेकिन उनकी योग्‍यता उनकी श‍िक्षा से कहीं ज्‍यादा है. इसल‍िए वे स्‍कूलों में जाकर पढ़ाते हैं. कई स्‍कूलों में उन्‍हें बुलाया जाता है. उनके इंट्रोडक्‍शन कराए जाते हैं. मैथ्‍स और इंग्‍ल‍िश में उन्‍हें महारथ हास‍िल है. वे स्‍कूलों में स्‍टूडेंट्स के सवालों को झट से हल कर देते हैं. लिंंकनशायर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ मैथ्‍स और इंग्‍ल‍िश ही नहीं, बायोलॉजी, केमेस्‍ट्रीकेमेस्‍ट्री, फ‍िज‍िक्‍स के साथ ह‍िस्‍ट्री और ज‍ियोलॉजी का भी उन्‍हें अच्‍छा नॉलेज है. वे रूसी भाषा में लेक्‍चर दे सकते हैं, तो जर्मन में भी.





Source link

x