उल्‍टी-दस्‍त से 5 लोगों की मौत से हड़कंप, दर्जनों हैं बीमार, राघोगढ़ में पसरा है मातम


संदीप दीक्षित
गुना.
जिले के राघोगढ़ में बीते 10 दिनों में वार्ड नंबर 5 और 6 में उल्टी-दस्त के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग अब भी बीमारी से जूझ रहे हैं. मृतकों में इमरत लाल ओझा (उम्र 75 वर्ष), पुरुषोत्तम सेंगर (उम्र 50 वर्ष), डोली बाई ओझा, पुष्पा बाई सोनी, और रवि केवट शामिल हैं. वहीं, आधा सैकड़ा से अधिक लोग उल्टी-दस्त का शिकार होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं, जिनमें से कई गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस बीमारी के फैलने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

राघोगढ़ के लालापुरा और उपरेटी मोहल्ला में बीते 6-7 दिनों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कुछ लोग बावड़ी का पानी पीने से बीमार हुए हो सकते हैं, जबकि कुछ ने हाल ही में आयोजित भंडारे का भोजन किया था. हालांकि, इन संभावनाओं की जांच जारी है और फिलहाल पुष्टि का इंतजार है. राघोगढ़ के एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बावड़ी का निरीक्षण किया है, और बीमारी के संभावित कारण की रिपोर्ट आने का इंतजार है.

पानी को लेकर भी सवाल उठ रहे, मरीजों की संख्या बढ़ी
इलाके में सप्लाई किए जा रहे पानी की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. नगर पालिका ने जल स्रोतों का गहन परीक्षण कराया है, लेकिन बीमारी के कारण पर अब तक कोई ठोस निष्कर्ष सामने नहीं आया है. मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिस्तरों की कमी हो गई है और निजी चिकित्सकों के पास भी भीड़ बढ़ती जा रही है.

चिकित्सकों की टीम लगातार इलाज में जुटी
पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि करोड़ों का बजट होने के बावजूद ARO वाटर प्लांट से शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. साथ ही, उन्होंने बाजार में खुले तेल में मिलावट की संभावना पर भी चिंता व्यक्त की है और मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. नगर पालिका के उपयोग यंत्री बीके गुप्ता ने बताया कि इलाके में सप्लाई किया जा रहा पानी जांच में सही पाया गया है. वहीं, चिकित्सकों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है, और हाल के दिनों में मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी भी आई है.

Tags: Guna News, Mp news, MP News big news, Mp news live, Mp news live today, MP News Today



Source link

x