ऋषभ पंत ने कप्तानी करने से किया इनकार, इस बड़ी वजह के चलते ठुकराया ऑफर


Rishabh Pant

Image Source : GETTY
ऋषभ पंत: रणजी ट्रॉफी में ठुकराया दिल्ली की कप्तानी का ऑफर।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड की शुरुआत 23 जनवरी से होगी जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी अपने राज्य की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। इसी में एक नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी शामिल है जो दिल्ली की टीम से राजकोट के मैदान पर सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने उतरेंगे। इसी बीच पंत को दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी का भी ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को संभालने से इनकार कर दिया। दिल्ली क्रिकेट संघ ने अभी तक अगले राउंड के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन उसमें पंत का नाम शामिल होना तय है।

ऋषभ पंत ने साल 2018 में आखिरी बार खेला था रणजी ट्रॉफी मुकाबला

ऋषभ पंत जिन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में खेलने को लेकर अपनी सहमति दी है, वह साल 2018 के बाद अब पहली बार रणजी ट्रॉफी में कोई मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम की कप्तानी करने से इनकार कर दिया तो वहीं अब दिल्ली क्रिकेट संघ की चयन समिति के अध्यक्ष गुरशरण सिंह की अध्यक्षता में आयुष बडोनी को ही रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबलों के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला ले सकते हैं। पंत का कप्तानी नहीं करने के फैसले के पीछे एक बड़ी वजह ये मानी जा रही है कि वह लगातार मुकाबले नहीं खेल पाएंगे, जिसमें उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड में शामिल भी किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। दिल्ली की टीम अभी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में ग्रुप-डी में 19 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज है।

कप्तान के तौर पर टीम में आना सही नहीं

दिल्ली क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में बताया कि पंत को कप्तानी का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे मना करने के साथ कहा कि ये नहीं होगा कि एक कप्तान के तौर पर टीम में वापसी की जाए। पंत का मानना है कि कप्तान के रूप में एंट्री से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है। उन्होंने मौजूदा कप्तान और टीम के कोच सरनदीप सिंह पर अपना पूरा भरोसा जताया। पंत के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 68 मैचों में 46.36 के औसत से 4868 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 11 शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें

अपने ही घर पर बाबर आजम का डिब्बा गोल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नई मुसीबत

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में किया क्लीन स्वीप, ASHES रिटेन करने से सिर्फ एक कदम दूर

Latest Cricket News





Source link

x