एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर तो गलत क्या है? शादाब खान के इंटरव्यू से मचा बवाल

[ad_1]

Last Updated:

Shadab Khan On Messaging Female Actors: पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान के एक इंटरव्यू के बाद विवाद हो गया है. शादाब ने कहा कि अगर कोई क्रिकेटर किसी एक्ट्रेस को मैसेज करता है तो इसमें गलत क्या है.

एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर? शादाब खान के इंटरव्यू से बवाल

पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान पत्नी के साथ. (Photo: shadab0800/Instagram)

नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटरों का विवादों से बड़ा गहरा नाता है. मैदान पर खेलना हो या बाहर कोई इवेंट, कोई ना कोई विवाद सामने आ ही जाता है. ताजा विवाद शादाब खान के इंटरव्यू के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई क्रिकेटर किसी एक्ट्रेस को मैसेज करता है तो इसमें गलत क्या है. इसके बाद से ही ना सिर्फ शादाब खान को ट्रोल किया जा रहा है, बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर भी निशाने पर आ गए हैं.

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान हाल हीमें जियो न्यूज के शो ‘हंसना मना है’ शामिल हुए. इस शो में एक महिला दर्शक ने शादाब से पूछा, ‘कई महिला एक्ट्रेस यह दावा करती हैं कि क्रिकेटर उन्हें सोशल मीडिया के जरिये मैसेज करते हैं. क्या आपने भी कभी किसी एक्ट्रेस को मैसेज किया है.’ इस पर शादाब खान ने कहा, ‘अगर क्रिकेटर मैसेज भेजते हैं तो इसमें गलत क्या है. यदि एक्ट्रेस को मैसेज मिलता है और उन्हें यह पसंद नहीं तो उनको जवाब नहीं देना चाहिए. यदि वे जवाब नहीं देंगी तो उन्हें आगे से मैसेज आने बंद हो जाएंगे. लेकिन यदि वे मैसेज का जवाब देती हैं और जवाब की उम्मीद भी करती हैं तो इसके बाद शिकायत की बात कहां से आ जाती है.’

शादाब खान ने यह भी कहा कि उन्होंने कई एक्ट्रेस के इंटरव्यू देखे हैं जिसमें वे क्रिकेटरों के मैसेज आने का दावा कर रही हैं. लेकिन यह हर बार सही नहीं होता. कई बार चर्चा में आने के लिए ऐसे दावे कर दिए जाते हैं. किसी टूर्नामेंट या वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा अक्सर होता है क्योंकि उस समय क्रिकेटरों के बहाने चर्चा मिल जाती है. कई बार चीजों को बढ़ाचढ़़ाकर पेश किया जाता है.

शादाब ने आगे कहा, ‘टीम में किसी हीरोइन को मैसेज करने को लेकर कोई झगड़ा तो नहीं हुआ लेकिन हर कोई यह जरूर जानना चाहता कि ऐसा किसने किया. बता दें कि शादाब खान पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटरों में शामिल हैं. शादाद लेग स्पिनर होने के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते भी नजर आते हैं. वे बेहतरीन फील्डर भी हैं.

homecricket

एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर? शादाब खान के इंटरव्यू से बवाल

[ad_2]

Source link

x