एक्सपर्ट के बताएं इन तरीकों से करें गणित के पेपर की तैयारी, जिससे आएंगे 100 में से 100 अंक


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही है. ऐसे में जो भी स्टूडेंट गणित के विषय को लेकर काफी डर रहे हैं. वह सभी अगर निरंतर प्रैक्टिस पर ध्यान दें. तो निश्चित ही गणित जैसे विषय में …और पढ़ें

X

एग्जाम

एग्जाम टिप्स

मेरठ: अगर आप भी माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे हैं, लेकिन गणित के विषय को लेकर आप चिंतित हैं, तो ऐसे परीक्षार्थीयों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि वह सभी अब गणित के फार्मूले को लिखकर सवालों के हल करने का प्रयास ज्यादा से ज्यादा करें, जिससे पेपर के दौरान उन्हें क्वेश्चन को हल करने में बिल्कुल भी दिक्कत ना हो. यह बात लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए एनएएस इंटर कॉलेज के गणित के शिक्षक अक्षय पाराशर एवं सहायक अध्यापिका आकांक्षा द्वारा ने कही.

फॉर्मूले को लिखकर प्रेक्टिस करें युवा

गणित शिक्षक अक्षय पाराशर कहते हैं कि अब परीक्षार्थी के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में परीक्षार्थी ने अब तक जो गणित विषय में अध्ययन किया है उस अध्ययन प्रक्रिया की वास्तविक स्थिति जानने का समय है. इसलिए, वह ज्यादा से ज्यादा फार्मूले लिखकर गणित के सवालों को हल करना शुरू कर दें. इसका उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के दौरान काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि देखने को मिलता है कि कई बार प्रेक्टिस ना होने के कारण परीक्षार्थी सवाल हल करने में काफी समय लग जा लगा देते हैं जिससे निर्धारित समय में वह संपूर्ण पेपर का हल नहीं कर पाते. ऐसे में अगर वह घर पर अब प्रेक्टिस करना शुरू कर देंगे, तो वह काफी कम समय में सभी क्वेश्चनों का हल करते हुए बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक ला सकते हैं.

एनसीईआरटी पर करें विशेष फोकस



गणित की सहायक अध्यापिका आकांक्षा ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि सबसे पहले हमारा बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर होने चाहिए. ऐसे में जो भी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं वह सभी अपने बेसिक की अच्छे से तैयारी करें. उसके बाद प्रैक्टिस के माध्यम से वह गणित के पेपर को हल करने में काफी सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि अब तक जो एनसीईआरटी की पुस्तकों से अध्ययन किया है उन सभी सवालों को भी अगर लिखकर हल करना शुरू कर दें, तो निश्चित ही 100/ 100 अंक आएंगे. उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक सफलता का राज कठिन परिश्रम में ही होता है. ऐसे में जब हम गणित विषय की बात करते हैं, तो यह विषय सिर्फ प्रैक्टिस के माध्यम से ही हल किया जा सकता है. इसे याद करना संभव नहीं होता है.

बताते चलें कि 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं का खबर शुरू हो रहा है जिसको लेकर आप तैयारी का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे में युवा भी अच्छे अंक लाना चाहते हैं, तो इन सभी बातों पर विशेष ध्यान रखें.

homeuttar-pradesh

एक्सपर्ट से समझिए कैसे करें गणित के पेपर की तैयारी, जिससे आएं 100 में 100 अंक



Source link

x