एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पेसर के लिए मुंबई और चेन्नई में चली लंबी लड़ाई, बेस प्राइस से 11 गुना बोली लगी
नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन में सिर्फ सितारे क्रिकेटरों पर ही बड़ी बोली नहीं लग रही है. कई ऐसे नामों पर भी बड़ी बोली लग रही है, जो अच्छा प्रदर्शन करके भी सुर्खियां नहीं बटोर पाते. ऐसा ही एक नाम अंशुल कांबोज का रहा. हाल ही में रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले इस पेसर के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिली. 30 लाख की बेस प्राइस वाले अंशुल कांबोज पर आखिरी बोली चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3.40 करोड़ लगाई.
अंशुल कांबोज पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे. उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा था. लेकिन यह इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं था कि मुंबई इंडियंस उन्हें रीटेन करती. हालांकि, निश्चित ही मुंबई इंडियंस के 2025 के प्लान में अंशुल कांबोज शामिल थे. इसी कारण मुंबई इंडियंस ने उन पर देर तक बोली लगाई. चेन्नई सुपरकिंग्स भी अंशुल कांबोज को अपने साथ जोड़ने में लगी हुई थी. दोनों के बीच बिडिंग रेस 3.40 करोड़ रुपए में जाकर थमी.
23 साल के अंशुल कांबोज घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेलते हैं. उन्होंने 19 फर्स्टक्लास मैच और 15 लिस्ट ए मैच खेले हैं. अंशुल ने इसी महीने केरल के खिलाफ रणजी मुकाबले में एक पारी में 10 विकेट झटके थे. अंशुल कांबोज ने मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीजन में 3 मैच खेले थे.
आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन अगर भारतीय बैटर्स और ऑलराउंडरर्स का जलवा रहा तो दूसरे दिन पेसर्स ने बाजी मारी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोमवार को भुवनेश्वर कुमार पर 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई. यह दूसरे दिन सबसे बड़ी बोली रही. दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. मुकेश कुमार और आकाश दीप पर भी 8-8 करोड़ रुपए की बोली लगी.
Tags: Chennai super kings, IPL Auction, Mumbai indians
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 18:36 IST