एक या दो नहीं इतनी बार स्पेस में नया साल मना चुकी हैं सुनीता विलियम्स, जानें कैसा दिखता है नजारा



<p>भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी वुच विल्मोर 100 से ज्यादा दिनों से स्पेस पर फंसे हुए हैं. क्रिसमस पर सुनीता विलियम्स और उनके साथी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. लेकिन क्या आप जानते है कि अब तक सुनीता विलियम्स ने कितनी बार न्यू ईयर स्पेस में बनाया है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.</p>
<h2>स्पेस में फंसी हैं सुनीता विलियम्स</h2>
<p>बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर नाम के स्पेसक्राफ्ट से नासा के एक मिशन पर गई थी. इस मिशन के लिए उन्हें सिर्फ 8 दिन के अंदर लौटना था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट खराब होने के कारण अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है. जून से लेकर अब तक सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हैं, जहां उन्होंने क्रिसमस और न्यू ईयर मनाया है.&nbsp;</p>
<h2>सुनीता विलियम्स ने मनाया न्यू ईयर</h2>
<p>अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी वुच विल्मोर ने स्पेस में क्रिसमस के बाद अब न्यू ईयर भी मनाया है. बता दें कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी ने 16 बार न्यू ईयर मनाया है. दरअसल एक्सपीडिशन 72 क्रू पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेगा, क्योंकि वो लगभग 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर 2025 में प्रवेश करेगा.</p>
<h2>धरती से भेजी गई ताजी सामग्री</h2>
<p>बता दें कि नासा की तरफ से नए साल के जश्न के दौरान सुनीता और उनके साथी के लिए पृथ्वी से ताजी सामग्री भेजी गई है. जिसमें उनके लिए विशेष भोजन भी है. वहीं न्यू ईयर पर उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से अपने परिवार और दोस्तों से भी बात की है. वहीं सुनीता विलियम्स ने इस अद्भुत अनुभव को साझा करते हुए अंतरिक्ष को अपना खुशहाल स्थान बताया है. इसके अलावा उन्होंने अंतरिक्ष यात्रियों की जीवनशैली और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को भी उजागर किया है. उन्होंन कहा किअंतरिक्ष यात्रा की इस महत्वपूर्ण यात्रा ने हमें यह सिखाया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और मानव अन्वेषण के प्रति समर्पण न केवल हमारी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाता है, बल्कि हमें असाधारण परिस्थितियों में भी एकजुट रहने और आनंद लेने की प्रेरणा देता है.&nbsp;</p>
<h2>फरवरी तक लौटने की उम्मीद&nbsp;</h2>
<p>बता दें कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी की फरवरी 2025 तक लौटने की उम्मीद है. इस दौरान नासा लगातार अंतरिक्ष यात्री सुनीता और वुच के साथ जुड़ा हुआ है. वहीं सुनीता और उनके साथी इस समय का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सही इस्तेमाल कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/why-is-the-durand-line-on-which-the-war-between-pakistan-and-afghanistan-is-taking-place-the-most-dangerous-border-in-the-world-2854248">जिस डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हो रही जंग, वह दुनिया का सबसे खतरनाक बॉर्डर क्यों?</a></p>



Source link

x