एक ही चेहरे के 500 लोग, चीन में ऐसा कैसे हो रहा है



<p>कई लोग मानते हैं कि दुनिया में एक शक्ल के लगभग 7 लोग होते हैं. लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहें कि अकेले एक देश में एक ही शक्ल के लगभग 500 लोग हैं. दरअसल, ये मामला चीन का है. यहां एक ही जैसे दिखने वाले लगभग 500 चेहरे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा हुआ कैसे. क्या ये कुदरत की देन है या इसके पीछे किसी इंसान का दिमाग है.</p>
<p><strong>चीन में ऐसा कैसे हुआ</strong></p>
<p>साउथ चाइना पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के एक बेबी-फेस्ड ब्यूटी की ओपिनियन लीडर (KOL) ने लगभग 500 लोगों का चेहरा कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए एक जैसा कर दिया है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि केओएल ने लोगों को प्रेरित किया कि वह कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए अपना चेहरा किसी बच्च की तरह करवा सकते हैं.</p>
<p><strong>लोगों ने इसके लिए करोड़ों खर्च किए</strong></p>
<p>केओएल से प्रेरित होकर लोगों ने बड़ी आंखें, उभरी हुई निचली पलकें और छोटी ठुड्डी के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए. पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत एक महिला ने खुलासा किया कि उसने इस तरह की सर्जरी के लिए लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किए. कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वाली महिलाओं का कहना था कि वह ऐसा युवा और मासूम चेहरा पाने के लिए कर रही हैं.</p>
<p><strong>पैसा भी दो दर्द भी सहो</strong></p>
<p>साउथ चाइना को इस मामले में दिए एक इंटरव्यू में एक महिला ने खुलासा किया कि उसे इस सर्जरी के दौरान काफी दर्द सहना पड़ा. वांग नाम की महिला ने कहा कि इस सर्जरी में कई सेशन थे. पहले कुछ सेशन में मेरा चेहरा ऊबड़ खाबड़ हो गया. लेकिन धीरे-धीरे ये सामान्य हो गया और अंत में मैंने बच्चे जैसा चेहरा पा लिया.</p>
<p><strong>क्या है लोगों की राय</strong></p>
<p>इस मामले में जहां कुछ लोग इस बेबी फेस सर्जरी का समर्थन कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कुदरती चेहरे से छेड़छाड़ भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है. अगर लोग ऐसे ही अपने शरीर में बदलाव करते रहे, तो एक दिन इंसान रोबोट बन जाएंगे. इसके अलावा कुछ लोगों का दावा है कि इस तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी अगर सही से ना की जाए तो आगे चल कर स्किन कैंसर का खतरा भी पैदा कर देती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/what-is-religious-punishment-tankhaiya-shri-akal-takht-sahib-akali-dal-sukhbir-badal-2772389">Religious Punishment: अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को घोषित किया तनखैया, जानें ये क्या होता है और इसमें कितनी सजा मिलती है</a></strong></p>



Source link

x