एजुकेशन सिटी कोटा के कोचिंग स्टूडेंट के एक बटन दबाते ही पहुंच जाएगी पुलिस, आखिर क्या है इस बटन का राज
कोटा : एजुकेशन सिटी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के मोबाइल में भी आ चुका है पैनिक बटन, मुसीबत में होने पर तुरंत संपर्क करेगी पुलिस, कोटा सेफ्टी ऑफ स्टूडेंट ऐप (के-एसओएस) ने किया गया लॉन्च. जैसे की रोडवेज बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन है, जिसे दबाने पर बस के ड्राइवर-कंडक्टर के पास मैसेज जाता है उसी तर्ज पर कोटा में कोचिंग छात्रों के लिए ऐसा ही नवाचार किया गया है.
कोचिंग छात्रों की सुरक्षा के लिए के-एसओएस ऐप बनाया है. ऐप को ट्रॉयल के बाद गुगल प्ले स्टोर पर डाउन लोड कर दिया गया है. इस ऐप में भी एक पैनिक बटन होगा. जब कभी स्टूडेंट किसी प्रकार की मुसीबत में हो तो वह इस बटन को दबाएगा तो पुलिस कुछ ही समय में उसके पास मदद के लिए पहुंच जाएगी. इस ऐप की खास बात है कि इसमें स्टूडेंट पूरी जानकारी सीक्रेट रखी जाएगी.
ऐसे काम करेगा यह ऐप
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोचिंग सिटी कोटा में बढ़ रहे कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड, साइबर अपराध और उनके प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए इंजीनियर की मदद से के एसओएस ऐप तैयार करवाया है. इसके जरिए पुलिस स्टूडेंट्स की हर समस्या का समाधान करेगी. ऐप में पैनिक बटन रहेगा, जिसे दबाते ही विद्यार्थी की मदद के लिए तत्काल कोटा पुलिस पहुंच जाएगी. इस ऐप का संपर्क पुलिस अभय कमांड सेंटर पर कर दिया गया है.
स्टूडेंट्स गूगल प्ले स्टोर से (के-एसओएस ऐप) डाउनलोड करें, इसके बाद उसमें पूछी गई जानकारी भरें, बाद में इसमें पैनिक बटन दिखने लगेगा, जब भी कोई स्टूडेंट्स पैनिक बटन दबाएगा तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर जाएगी, इसके बाद संबंधित थाने को इसकी सूचना दी जाएगी, वहां से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी.
एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि safety of student (एसओएस) यह ऐप कोचिंग स्टूडेंट के लिए उपयोगी साबित होगा. विद्यार्थियों से हमने यह कॉन्सेप्ट शेयर किया है. जब स्टूडेंट पैनिक बटन का उपयोग करेगा, तभी पुलिस उसका डेटा एक्सेस कर पाएगी. जिससे कि विद्यार्थियों को भी किसी तरह का कोई खतरा या डर नहीं रहेगा.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 21:06 IST