एमपी के इस जिले में महिलाओं ने तैयार किया ऑर्गेनिक फलों का गार्डन, घर पर बनाती हैं खाद
मोहन ढाकले/बुरहानपुर. आज के दौर में हर कोई ऑर्गेनिक फल खाना सबसे अधिक पसंद करता है. जैसे ही लोगों को ऑर्गेनिक फलों की जानकारी लगती है तो लोग उस स्थान पर खरीदने के लिए पहुंच जाते हैं. इन फलों की खासियत होती है कि इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल नहीं मिलता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी लालबाग क्षेत्र में महिलाओं ने एक ऑर्गेनिक फलों का गार्डन तैयार कर दिया है.
यहां पर महिलाओं ने 10 साल पहले गार्डन बनाया था. जिसमें आधा दर्जन से अधिक प्रजाति के फलों के पौधे लगाए थे. आज वह सभी पेड़ बन गए हैं. जिस पर अब फल भी आने लगे हैं. महिलाएं इन फलों को बेचती नहीं है. अपने ही घरों में खाने के लिए रखती है.
क्षेत्र की महिलाओं ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम को क्षेत्र की मोहिनी राजेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल केमिकल युक्त फल बाजार में मिलते हैं. जिसके खाने से तबीयत खराब होने का डर बना रहता है. इसलिए हमने 10 साल पहले ऑर्गेनिक गार्डन का प्लान तैयार किया. कॉलोनी की करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं इसमें जुड़ी और हमने करीब आधा दर्जन प्रजाति के पौधे लगाए थे. जो अब पेड़ बन गए हैं. जिस पर फल भी आने लगे हैं. इन पौधों में हमारे द्वारा घर मंदिर में पूजा में आने वाली फूल पत्ती की सामग्री है.अपने घरों पर आने वाले फलों के छिलके एकत्रित कर उस से खाद तैयार की जाती है. इन पौधों में डाली जाती है. जिससे अब यह पौधे भी विशाल रूप धारण करते जा रहे हैं. करीब 2 दर्जन पेड़ लगे है.
फल फूल के पत्तियों से बनाते हैं खाद
हमारे द्वारा फल फूल की पत्तियों से खाद गार्डन में ही तैयार किया जाता है. जिसमें हम गोबर डालते हैं. गाय के गोबर को मिलाकर खाद पूरी तैयार होती है. जिसके बाद इन पेड़ पौधों में डाली जाती है. जिससे अब ऑर्गेनिक फल निकलना शुरू हो गए. मौसम के अनुसार सभी पेड़ पौधों पर फल आ रहे हैं.
आधा दर्जन वैरायटी के लगे हैं पेड़ पौधे
इस गार्डन की लंबाई चौड़ाई की बात करें तो करीब 100 बाय 50 में यह गार्डन तैयार किया गया है. जहां पर आधा दर्जन से अधिक प्रजाति के पौधे लगाए थे जो पेड़ बन गए हैं. जिसमें आम जाम नींबू पपीता सीताफल और केला शामिल है.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 16:05 IST