एमपी में कई संस्था पेश कर रहे हैं सेवा की मिसाल! अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की लौटाई आंखों की रोशनी

[ad_1]

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में दरगाह हकीमी और विजन फाउंडेशन पिछले 35 सालों से अंधकार में जीने वाले लोगों को रोशनी देने का काम कर रहा है. यह संगठन निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर मरीजों के ऑपरेशन कराता है. अब तक 30,…और पढ़ें

X

मरीजों

मरीजों का ऑपरेशन करते डॉक्टर 

हाइलाइट्स

  • बुरहानपुर में कई फाउंडेशन नेत्रहीनों को रोशनी देने का काम कर रहे हैं.
  • यह संगठन निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर मरीजों के ऑपरेशन करवाता है.
  • अब तक 30,000 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी लौटाई जा चुकी है.

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में कई ऐसे सेवा भावी संगठन हैं, जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. बुरहानपुर जिले में दरगाह हकीमी और विजन फाउंडेशन पिछले 35 सालों से अंधकार में जी रहे लोगों की जिंदगी में रोशनी लाने का काम कर रहे हैं. इन संगठनों का मुख्य उद्देश्य है कि हर व्यक्ति खुशहाल और आत्मनिर्भर जीवन जी सके, जहां हर चेहरा मुस्कुराए और कोई भी असहाय महसूस न करे.

लोकल 18 की टीम से बात करते हुए संगठन के मोहम्मद मर्चेंट ने बताया कि मध्य प्रदेश में कई सामाजिक संगठन निस्वार्थ सेवा के काम कर रहे हैं. बुरहानपुर जिले में दरगाह हकीमी और विजन फाउंडेशन पिछले 35 सालों से निशुल्क नेत्र ऑपरेशन करवाकर अंधकार में जी रहे लोगों की जिंदगी रोशन कर रहे हैं.

अब तक 30 हजार लोगों के हो चुके हैं नेत्र ऑपरेशन
उन्होंने बताया कि दरगाह हकीमी पिछले 10 सालों से और विजन फाउंडेशन 35 सालों से इस काम में जुटे हैं. दोनों संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में बुरहानपुर जिले में विशेष शिविर आयोजित किए जाते हैं, जहां मरीजों को चिन्हित कर उनका मुफ्त इलाज किया जाता है. इस बार 165 मरीजों का चयन किया गया, जिनमें से 135 मरीजों के ऑपरेशन किए जा रहे हैं.

एक मरीज पर 15000 रुपए होता है खर्च 
यदि किसी निजी अस्पताल में नेत्र ऑपरेशन की बात करें तो प्रत्येक मरीज पर लगभग 15,000 रुपए का खर्च आता है, लेकिन यह संगठन पूरा खर्च वहन कर मरीजों का निशुल्क उपचार कराता है. साथ ही रहने-खाने की सभी व्यवस्थाएं भी संगठन की ओर से की जाती हैं. इन संगठनों का मुख्य उद्देश्य अंधकार में जीने वाले लोगों को रोशनी देना है. अब तक 35 सालों में लगभग 30,000 लोगों के नेत्र ऑपरेशन निशुल्क कराए जा चुके हैं, जिससे हजारों परिवारों की जिंदगी बदली है.

homemadhya-pradesh

सेवा की मिसाल! अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की लौटाई आंखों की रोशनी

[ad_2]

Source link

x