एल्विश यादव अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस शो में होंगे शामिल, कन्फर्म हुई डिटेल

[ad_1]

5si55v7g elvish एल्विश यादव अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस शो में होंगे शामिल, कन्फर्म हुई डिटेल

अपने एंटरटेनिंग कंटेंट और मजाकिया अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले एल्विश यादव ने कन्फर्म किया है कि वो जियो सिनेमा के शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया’ का हिस्सा बनने वाले हैं. एल्विश ने अपने ब्लॉग में खुलासा किया कि वो इस शो का हिस्सा बनेंगे. अपने इस शो में शामिल होने के लेकर उन्होंने कहा, मैं टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया का हिस्सा बनकर बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे इस शो के बारे में एक चीज बहुत पसंद है कि यह काफी ईमानदार है. जब आप किसी रिश्ते में होते हैं तो कभी-कभी आपको यह कन्फर्म करने की जरूरत होती है कि आपका रिश्ता कितना मजबूत है और क्या आप अपने साथी पर भरोसा कर सकते हैं. यह शो आपको ऐसा करने में मदद करता है ताकि आप देख सकें कि आपका साथी वास्तव में आपके लिए सही है या नहीं. यह आपके रिश्ते को समझने का एक साफ सीधा तरीका है.

टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया 3 नवंबर को JioCinema पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. यह एक इंटरनेशनल शो का इंडियन वर्जन है. बता दें कि इस शो में रियल कपल्स शामिल होंगे और उन्हें अलग-अलग घरों में रखा जाएगा और इनके साथ कुछ टेम्पटर्स रखे जाएंगे तो प्यार का टेस्ट लेने के काम आएंगे. एल्विश के नाम की अनाउंसमेंट के बाद से उनके फैन्स खासे एक्साइटेड हैं.

पहले तो कहा जा रहा था कि एल्विश बिग बॉस 17 का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन एल्विश ने जो फैसला लिया ठीक ही लिया. बिग बॉस ओटीटी में भी उन्होंने कुछ इसी तरह का काम किया था. अब टेम्पटेशन आइलैंड में अपनी पार्टनर के साथ नए नए चैलेंज फेस करते हुए उन्हें भी कुछ नया करने को मिलेगा और फैन्स को भी उनकी अलग साइड देखने को मिलेगी. ये शो 3 नवंबर से रात 8 बजे JioCinema पर मुफ्त में स्ट्रीम किया जाएगा!

[ad_2]

Source link

x