एसबीआई के इस फंड ने करा दी निवेशकों की चांदी! 5 साल में चौगुना कर दिया निवेश


नई दिल्ली. एसबीआई म्यूचुअल फंड का हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड पिछले 5 वर्षों में अपने निवेशकों को जबरदस्त लाभ प्रदान कर रहा है. अगर किसी ने 5 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 4 लाख रुपये से अधिक हो गई होती. इस फंड में निवेश करने वाले SIP के जरिए हर महीने 10,000 रुपये डालने पर 12 लाख रुपये से अधिक की राशि इकट्ठा कर सकते थे.

फंड: SBI हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड (डायरेक्ट प्लान)
एकमुश्त निवेश: ₹1 लाख
निवेश की अवधि: 5 साल
5 साल का औसत रिटर्न: 32.90%
कुल वैल्यू: ₹4,14,596 (4.14 लाख रुपये)
SIP इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न

मंथली SIP: ₹10,000
कुल निवेश: ₹6 लाख
5 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न: 30.9%
फंड वैल्यू: ₹12,80,774 (12.80 लाख रुपये)

ये भी पढ़ें- HDFC के शेयर बनेंगे रॉकेट? 2 विदेशी कंपनियों ने डाले 755 करोड़ रुपये, कौन थे बेचने वाले

निवेश रणनीति
यह फंड स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों के विस्तृत पोर्टफोलियो में निवेश करता है. इसका लगभग 96.24% हिस्सा इक्विटी में और 3.76% कैश जैसे एसेट्स में है. टॉप होल्डिंग्स में Sun Pharmaceutical, Divi’s Lab, और Cipla जैसी कंपनियां शामिल हैं.

फंड से जुड़े महत्वपूर्ण डिटेल्स

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): ₹3,357.28 करोड़
बेंचमार्क: BSE Healthcare Total Return Index
रिस्क लेवल: Very High
हेल्थकेयर सेक्टर के संभावनाएं
भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अनंत संभावनाएं हैं. एसबीआई हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड लंबे समय में अच्छे रिटर्न की संभावना प्रदान करता है.

रिस्क फैक्टर
यह फंड केवल हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करता है, इसलिए इसमें सेक्टोरल रिस्क अधिक है. इसके अलावा, निवेशकों को इस फंड को लंबे समय तक होल्ड करने की आवश्यकता होगी.

निवेश के लिए सही समय
यह फंड उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन छोटे निवेशकों को अधिक डायवर्सिफाइड फंड्स में निवेश करने की सलाह दी जाती है. SIP के माध्यम से निवेश करने से जोखिम कम किया जा सकता है.

Tags: Business news, Mutual fund



Source link

x