ऐसे मैप बनाने से इलाका उनका नहीं हो जाता…; अरुणाचल पर जयशंकर की चीन को दो-टूक
[ad_1]
नई दिल्ली. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने चीन द्वारा जारी किए गए एक नए ‘मानक मानचित्र’ में अरुणाचल प्रदेश पर उसके दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया. जयशंकर ने मंगलवार को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए चीन की इस चालबाजी पर कहा है कि ‘बेतुके दावे करने से दूसरों का क्षेत्र आपका नहीं हो जाता. उन क्षेत्रों पर दावा करना चीन की पुरानी आदत है जो उनके नहीं हैं. इससे कुछ नहीं बदलेगा.’ उन्होंने कहा कि मानचित्र जारी करने का कोई मतलब नहीं है.
जयशंकर की टिप्पणी चीन द्वारा सोमवार को अपने मानक मानचित्र का 2023 संस्करण जारी करने के बाद आई है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश राज्य और अक्साई चिन क्षेत्र को उसके क्षेत्र के हिस्से के रूप में दिखाया गया है. विदेश मंत्री ने कहा कि ‘हमारी सरकार इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि यह हमारा क्षेत्र है और हमें वहां क्या करना है? इस तरह के बेतुके दावे करने से दूसरे लोगों का क्षेत्र आपका नहीं हो जाता.’
एस जयशंकर ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैनिकों की वापसी की बातचीत को चीन के नए मानचित्र वाले बवाल से अलग किया है. पिछले सप्ताह चीन के शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ‘अनौपचारिक बातचीत’ में ‘एलएसी और भारत-चीन सीमा के साथ अन्य क्षेत्रों पर अनसुलझे मुद्दे उठे थे. पीएम मोदी ने जिनपिंग को भारत की चिंताओं से अवगत कराया था.
अरुणाचल प्रदेश पर चीन क्यों करता है दावा
भारत ने चीन द्वारा जारी किए गए उस स्टेंडर्ड मैप को खारिज कर दिया है, जिसमें चीन 1962 के युद्ध के दौरान कब्जे वाले अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत कहता है. वहीं, अक्साई चिन पर भी अपने स्वामित्व का दावा करता है. भारत का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और भविष्य में भी यह भारत का ही अंग रहेगा. गौरतलब है कि चीन ने यह मैप अगले वीकेंड पर नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन और पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद जारी किया है.
नक्शे में कौन से इलाके शामिल
नक्शे में शामिल किए गए अन्य विवादित क्षेत्रों में ताइवान और दक्षिण चीन सागर के बड़े हिस्से भी शामिल हैं. चीन ने इन क्षेत्रों को भी अपना हिस्सा दिखाया है, जबकि चीन ने वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया और ब्रुनेई पर भी अपना दावा किया है.
.
Tags: External Affairs Minister S Jaishankar, India china issue, New Delhi news, World news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 20:04 IST
[ad_2]
Source link