ऐसे ही नहीं अमेरिकी चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप, ये हैं उनके ‘प्रशांत किशोर’
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप सबको चौंकाते हुए बाजी मार ली. लेकिन उनकी जीत इतनी भी आसान नहीं थी. जितनी मेहनत प्रधानमंत्री बनने में नरेंद्र मोदी को साल 2014 में करनी पड़ी थी उतनी ही मेहनत ट्रंप को दोबारा से राष्ट्रपति बनने के लिए करनी पड़ी. जैसे पीएम मोदी की जीत में प्रशांत किशोर ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पीएम मोदी के चुनावी कैंपेन को डिजाइन किया. इसी तरह ट्रंप का के पास भी एक प्रशांत किशोर है.
दरअसल फ्लोरिडा गुरु सूसी विल्स और अनुभवी रिपब्लिकन ऑपरेटिव क्रिस लैसिविता के नेतृत्व में ट्रंप ने चुनाव लड़ा. उन्होंने उम्मीदवार पर नियंत्रण की भावना पैदा करने में मदद की, जो रिपब्लिकन पार्टी तक फैली और ट्रंप की अपने तरीके से काम करने की प्रवृत्ति का मुकाबला करने में मदद की.
पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप जीत तो गए अब आगे क्या? 4 साल बदला निकालेंगे या दिखाएंगे बड़ा दिल
दोनों ने दोनों ने पूरे चुनाव प्रचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति के अभियान प्रमुख के रूप में काम करने में कामयाबी हासिल की. ट्रंप के एक लंबे समय के विश्वासपात्र ने CNN को बताया, “सूसी और क्रिस ने इसे एक साथ रखा है.”
ट्रंप की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी
बता दें कि की जीत को अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करार दिया जा रहा है. व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी से जुड़े 34 आरोपों में दोषी करार दिए गए और एक पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के एवज में पैसे देने के मामले में फैसले का इंतजार कर रहे ट्रंप एक कड़े मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को मात देने में कामयाब रहे.
गौरतलब है कि ट्रंप चार साल के अंतराल के बाद एक बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए. वह 2020 में व्हाइट हाउस की दौड़ में हार गए थे, जिसके बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)
Tags: Donald Trump, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 08:56 IST