ऑक्शन में ये खिलाड़ी मालामाल, KKR ने दिल खोलकर लुटाया पैसा, कोहली से इतने करोड़ ज्यादा होगी सैलरी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है। इसमें भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर पर दिल खोलकर पैसा लुटाया है। वेंकटेश ऑक्शन में मालामाल हो गए हैं। उन्हें इतने रुपये मिल गए हैं, जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी। KKR की टीम ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया है। जबकि उनका बेस प्राइज सिर्फ 2 करोड़ रुपए ही था।
Table of Contents
वेंकटेश अय्यर को हुआ फायदा
इससे पहले वेंकटेश अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स में सैलरी 8 करोड़ रुपए ही थी। लेकिन इस बार उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ है। केकेआर ने श्रेयस अय्यर को ना ही रिटेन किया है और ना ही खरीदा है। ऐसे में वेंकटेश अय्यर कैप्टन बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। उन्होंने अपनी बेहतरीन बैटिंग से केकेआर को कई मैचों में जीत दिलाई है। खास बात ये है कि वह ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं।
KKR के लिए IPL में शतक जड़ने वाले तीसरे प्लेयर
वेंकटेश अय्यर ने अभी तक आईपीएल के 51 मैचों में कुल 1326 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। वह आईपीएल में केकेआर की तरफ से शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे ही भारतीय खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी तीन विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन जमकर निखरकर सामने आया था। तब वह अपने दम पर टीम को फाइनल में ले गए थे। उस सीजन उन्होंने कुल 370 रन बनाए थे।
विराट कोहली से भी ज्यादा है सैलरी
वेंकटेश अय्यर को अब ऑक्शन में उतने पैसे मिल गए हैं, जितने में आरसीबी ने विराट कोहली को भी रिटेन नहीं किया है। आरसीबी ने कोहली को कुल 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया। अय्यर की उनसे 2.75 करोड़ रुपए ज्यादा सैलरी है। जबकि अय्यर ने अभी आईपीएल के चार सीजन ही खेले हैं। वहीं दूसरी तरफ कोहली साल 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं।
KKR ने 6 प्लेयर्स को किया था रिटेन
आईपीएल रिटेंशन में केकेआर की टीम ने 6 प्लेयर्स को रिटेन किया था और एक भी RTM का ऑप्शन नहीं छोड़ा था। केकेआर ने रिंकू सिंह, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह को रिटेन किया था।