ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ, दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 से बाहर रहना हुआ तय


Sam Konstas

Image Source : GETTY
सैम कोंस्टास

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है, जहां उसे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दो वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पारी और 242 रनों से अपने नाम करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 6 फरवरी से गॉल के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से ठीक पहले कंगारू टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने टीम का साथ छोड़ दिया है, जिसमें वह अब वापस घर लौट जाएंगे।

कोंस्टास शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलेंगे मुकाबला

सैम कोंस्टास अब श्रीलंका दौरे को बीच में ही छोड़कर वापस घर लौट रहे हैं, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। अपने टेस्ट करियर के पहले 2 मैचों में सैम कोंस्टास ने बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी, जिसमें उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड को ओपनिंग करने का मौका मिला। हेड ने इसका पूरा फायदा उठाते बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं अब कोंस्टास के घर वापस लौटने से ये भी तय हो गया है कि वह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 का भी हिस्सा नहीं होंगे।

घरेलू टेस्ट मैदानों का भी प्लेयर्स को मिलना चाहिए अनुभव

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंस्टास वापस ऑस्ट्रेलिया जाने की जानकारी दी गई जिसमें उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि न्यू साउथ वेल्स के लिए क्वींसलैंड के खिलाफ वाले मुकाबले में वह गाबा के मैदान पर खेले ना कि गॉल स्टेडियम में वह ड्रेसिंग रूम में बैठकर मुकाबला देखें। ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स चाहते हैं कि खिलाड़ियों को घरेलू टेस्ट मैदानों पर खेलने का अनुभव हासिल हो। सैम कोंस्टास ने अभी तक अपने करियर में गाबा और एडिलेड ओवल के मैदान पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नहीं खेले हैं।

ये भी पढ़ें

आर अश्विन ने संजू सैमसन को दी खास सलाह, कह दी ये बड़ी बात

नेशनल गेम्स 2025: नटराज और देसिंघु ने 9-9 गोल्ड मेडल के साथ खत्म किया अभियान

Latest Cricket News





Source link

x