ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का एक्शन आया सवालों के घेरे में, टेस्ट सीरीज में हासिल किए थे 16 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है जहां पर उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीव स्वीप करने में कामयाबी हासिल की तो वहीं अब उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज में एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमैन का गेंदबाजी एक्शन सवालों के घेरे में आ गया है। अब कुहनेमैन को अपने एक्शन को सही साबित करने के लिए अगले तीन हफ्तों के अंदर आईसीसी की तरफ से मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर में अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट देना होगा।
घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे मैथ्यू कुहनेमैन
मैथ्यू कुहनेमैन ने साल 2017 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर इस तरह के सवाल उठे हैं। हालांकि इसके बावजूद कुहनेमैन घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। हालांकि यदि वह अपने गेंदबाजी एक्शन को सही साबित नहीं कर पाए तो उन्हें फिर प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। मैथ्यू कुहनेमैन अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट ब्रिस्बेन स्थित टेस्टिंग सेंटर में दे सकते हैं। आईसीसी की तरफ से गेंदबाजों को 15 डिग्री तक कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करने की छूट मिली है। मैथ्यू कुहनेमैन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे।
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच अधिकारियों ने दी जानकारी
श्रीलंका के खिलाफ गॉल के स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट को भी कंगारू टीम ने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया था। इस मुकाबले के बाद ही मैच अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैथ्यू कुहनेमैन के एक्शन को लेकर उन्हें जानकारी दी। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जानकारी दी गई है कि बोर्ड की तरफ से कुहनेमैन को उनके एक्शन को सही साबित करने के लिए पूरा सपोर्ट इस दौरान दिया जाएगा। मैथ्यू कुहनेमैन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया का बदल गया Champions Trophy 2025 का स्क्वाड, ये मैच विनर गेंदबाज भी हुआ बाहर