ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC के चौथे संस्करण की शुरुआत इस देश के दौरे से करेगी, शेड्यूल का हुआ ऐलान


Australia Cricket Team

Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने साल 2025 के लिए अपने घरेलू सीजन के आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, जिसमें वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा संस्करण जो साल 2025-27 के बीच खेला जाएगा उसकी शुरुआत घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी जिसके आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जून महीने में जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेलेगी तो वहीं इसके बाद वह वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जो 25 जून से लेकर 28 जुलाई तक होगा।

ऑस्ट्रेलिया खेलेगी तीन टेस्ट और 5 टी20 मैचों की सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई टीम 25 जून से शुरू होने वाले अपने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी जिसका पहला मुकाबला बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जुलाई तक ग्रेनेडा के स्टेडियम में होगा तो वहीं 12 से 16 जुलाई तक इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जमैका के मैदान पर खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 20 से 28 जुलाई तक 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच के तौर पर डैरेन सैमी पहली बार टेस्ट क्रिकेट में इस सीरीज अपनी जिम्मेदारी का भी आगाज करेंगे।

वेस्टइंडीज की टीम करेगी भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का दौरा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में वेस्टइंडीज की टीम को भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। जिसमें उन्हें 21 से 23 दिसंबर तक विंडीज टीम दौरे करेगी। वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं न्यूजीलैंड के दौरे पर विंडीज टीम सभी फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी, जिसमें वह तीन टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़ें

इकलौता भारतीय गेंदबाज जिसके नाम तीनों फॉर्मेट में 5 विकेट, SENA में औसत रोहित और केएल से भी ज्यादा

ODI स्क्वॉड के ऐलान के 4 घंटे बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत हैरान

Latest Cricket News





Source link

x