ऑस्ट्रेलिया का डबल धमाका, मेलबर्न से श्रीलंका तक रिकॉर्डतोड़ जीत, महिलाओं ने पिंक बॉल टेस्ट में किया कमाल


Last Updated:

Australia Women won the Ashes: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के लिए शनिवार डबल बोनांजा लेकर आया. इस दिन ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने मैच जीते.

ऑस्ट्रेलिया का डबल धमाका, महिलाओं ने पिंक बॉल टेस्ट जीता, फिर पुरुष टीम...

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के लिए शनिवार डबल बोनांजा लेकर आया.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के लिए शनिवार डबल बोनांजा लेकर आया. इस दिन ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने मैच जीते. सिर्फ जीते ही नहीं अपने विरोधी को चारों खाने चित भी कर दिया. पुरुष टीम ने श्रीलंका को पारी और 242 रन से हराया तो महिला टीम ने इंग्लैंड को पारी और 122 रन से मात दी. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इसके साथ ही एशेज सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच मेलबर्न में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला गया. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में सिर्फ 170 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 440 रन का बड़ा स्कोर बनाया. उसकी ओर से अनाबेल सदरलैंड ने 163 और बेथ मूनी ने 106 रन की बेहतरीन पारी खेली.

पहली पारी में 270 रन से पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम को हार टालने के लिए दूसरी पारी में बेहतरीन खेल की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाई. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में भी 148 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड को सस्ते में समेटने में एश्ले गार्डनर और अलाना किंग की बड़ी भूमिका रही. अलाना किंग ने 5 और एश्ले गार्डनर ने 4 विकेट झटके. अलाना किंग ने पहली पारी में भी 4 विकेट झटके थे.

उधर, ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने श्रीलंका को घर में घुसकर हराया. कंगारुओं ने उस्मान ख्वाजा (232) के दोहरे शतक की बदौलत 654 रन बनाए. श्रीलंका की टीम इसके जवाब में पहली पारी में 165 और फिर फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 247 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला पारी और 242 रन के अंतर से जीता. इसी मैच में स्टीव स्मिथ (141) और जोश इंग्लिश (102) ने भी शतक बनाए.

homecricket

ऑस्ट्रेलिया का डबल धमाका, महिलाओं ने पिंक बॉल टेस्ट जीता, फिर पुरुष टीम…



Source link

x