ऑस्ट्रेलिया का बदल गया Champions Trophy 2025 का स्क्वाड, ये मैच विनर गेंदबाज भी हुआ बाहर
ऑस्ट्रेलियाई टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्क्वाड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है जिसे शुरू होने में अब अधिक दिनों का समय नहीं बचा है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 प्रमुख टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था, जिसमें उन्हें 12 फरवरी तक बिना मंजूरी के बदलाव करने की भी छूट दी गई थी। इसी बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित स्क्वाड में 5 बड़े बदलाव करते हुए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कप्तान पैट कमिंस के अलावा अब मिचेल स्टार्क का नाम भी शामिल है जो कंगारू टीम के लिए एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है। वहीं कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे।
मिचेल स्टार्क निजी कारण के चलते हुए बाहर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से घोषित की गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कंगारू टीम के स्क्वाड में हुए बदलाव को लेकर बात की जाए तो उसमें उनके तीन प्रमुख तेज गेंदबाज नदारद दिखाई देंगे जिसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का नाम शामिल है। मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड से अपना नाम वापस लिया है तो वहीं पैट कमिंस टखने की समस्या से जूझ रहे हैं तो जोश हेजलवुड भी अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। इस मेगा टूर्नामेंट में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ संभालेंगे। बाकी के 2 खिलाड़ी जो बाहर हुए हैं उसमें मिचेल मार्क जो अभी इंजरी से जूझ रहे हैं तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया।
स्पेंसर जॉनसन सहित इन प्लेयर्स को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक स्क्वाड में हुए बदलाव को लेकर बात की जाए तो उसमें तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन, बेन डॉउरिश और नाथन एलिस को टीम में जगह मिली है। कप्तानी की जिम्मेदारी जहां स्टीव स्मिथ के कंधों पर रहने वाली है तो वहीं आरोन हार्डी, सीन एबॉट भी कंगारू टीम का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलना है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।
ट्रैवलिंग रिजर्व – कूपर कोनोली।
ये भी पढ़ें
Ranji Trophy के सेमीफाइनल की 4 में से 3 टीमें हो गई तय, जानिए कब किसके बीच होगा मुकाबला
साढ़े 3 घंटे के अंतराल पर शुरू होंगे 2 धमाकेदार ODI, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगी जबरदस्त भिड़ंत