ओडिशा रेल हादसा: रेस्क्यू के बाद अब यातायात बहाली की कोशिशें, ट्रैक मेंटिनेंस का काम जारी, स्पॉट पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव



WhatsApp Image 2023 06 04 at 9.24.26 AM ओडिशा रेल हादसा: रेस्क्यू के बाद अब यातायात बहाली की कोशिशें, ट्रैक मेंटिनेंस का काम जारी, स्पॉट पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

हाइलाइट्स

बालासोर में रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम तेज.
रेल मंत्रालय के मुताबिक इस काम में 1000 से ज्यादा मैनपॉवर को लगाया गया.
पलटी बोगियों को हटा दिया गया और एक तरफ से ट्रैक जोड़ने का काम चल रहा है.

नई दिल्ली. ओडिशा के बालासोर में अब उस जगह रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है, जहां दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गईं. इस हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए. रेल मंत्रालय के मुताबिक इस काम में 1000 से ज्यादा मैनपॉवर को लगाया गया है. 7 से अधिक पोकलेन मशीनें, 2 दुर्घटना राहत ट्रेनें, 3-4 रेलवे और रोड क्रेनें रेलवे ट्रैक से मलबे के हटाने और मरम्मत के काम के लिए तैनात की गईं हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस दुर्घटना के मूल कारण की पहचान कर ली गई है. पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया था. हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे. सभी शव निकाल लिए गए हैं. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है, ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो सकें. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार ने कहा कि पलटी हुई बोगियों को हटा दिया गया है और एक तरफ से ट्रैक को जोड़ने का काम चल रहा है.

आदित्य कुमार ने बताया कि ‘क्षतिग्रस्त हुई बोगियों को हटा दिया गया है… मालगाड़ी की दो बोगियों को भी हटा दिया गया है… एक तरफ से ट्रैक की कनेक्टिंग का काम चल रहा है… काम को जल्द से जल्द खत्म कर देंगे.’ इससे पहले शनिवार को रेल मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि ओडिशा के बालासोर में रेल ट्रैफिक की बहाली के लिए काम युद्धस्तर पर चल रहा है. रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि अधिकारी दुर्घटनास्थल पर रेल ट्रैक की बहाली के काम की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.

#WATCH | Restoration work underway at the site of #BalasoreTrainAccident in Odisha

Tags: Indian Railways, Odisha news, Odisha Train Accident, Railways news





Source link

x