कच्चे दूध से दूर होंगे चेहरे के डार्क सर्कल, मिलेगी चमकती-दमकती त्वचा… बस जान लें इस्तेमाल का सही तरीका


Last Updated:

Home Remedy: कई लोग चेहरे के डार्क सर्कल से परेशान रहते हैं. ऐसे में लोकल 18 ने आयुष विभाग कोडरमा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं हैं. जिससे चेहरे से डार्क सर्कल तो…और पढ़ें

X

जानकारी

जानकारी देते डॉ प्रभात कुमार

कोडरमा. चेहरे की चमक बढ़ाने एवं आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को दूर करने के लिए लोग बाजार में उपलब्ध विभिन्न कंपनियों के प्रोडक्ट्स को आजमाते हैं. इस दौरान उन्हें मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ती है. हालांकि आयुर्वेद में कई ऐसे नुस्खे का जिक्र किया गया है. जिसका उपयोग कर लोग आसानी से घर पर ही चमकदार त्वचा के साथ आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को भी कुछ दिनों के भीतर दूर कर सकते हैं.

कच्चा दूध दूर करेगा डार्क सर्कल 
सदर अस्पताल कोडरमा में संचालित आयुष विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार ने लोकल 18 से विशेष बातचीत में बताया कि पर्याप्त नींद नहीं लेने, कम पानी पीने, लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन पर लंबे समय तक काम करने समेत अन्य कई कारणों से लोगों के आंखों के नीचे डार्क सर्कल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए सबसे आसान उपाय कच्चा दूध है. कच्चा दूध चेहरे पर चमक लाता है और डार्क सर्कल को कम करता है. कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड, विटामिन ए और बी होता है, जो त्वचा को पोषण देता है और उसे हल्का करता है. कच्चे दूध से बने घरेलू उपायों से डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा मिलता है.

जानें इस्तेमाल का सही तरीका

डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि एक छोटे से कटोरी में कच्चा दूध लेकर रुई की सहायता से इसे दिन में दो बार सुबह और रात में चेहरे पर अच्छी तरह से लगाना है. कच्चा दूध को एक बार चेहरे पर लगाने के बाद उपयोग हुई रुई का दोबारा इस्तेमाल नहीं करना है. 10 से 15 मिनट तक कच्चे दूध को चेहरे पर रहने दें, इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें. इस प्रक्रिया को नियमित दो सप्ताह तक करना है. उन्होंने बताया कि इसके बाद चेहरे पर जो कांति दिखेगी. वह बाजार में मिलने वाले महंगे केमिकल प्रोडक्ट भी नहीं दे पाएंगे.

homelifestyle

कच्चे दूध से दूर होंगे चेहरे के डार्क सर्कल, मिलेगी चमकती-दमकती त्वचा



Source link

x