कनाडा को पीछे छोड़ जापान की बराबरी पर पहुंची टीम इंडिया, आपको तो ये रिकॉर्ड पता भी नहीं होगा
India vs England: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 150 रनों की बड़ी मात दी है। भारतीय टीम ने एक बार फिर से इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत की ये जीत कई मायनों में अनोखी है। बड़ी बात ये है कि अब टीम इंडिया कनाडा को पीछे छोड़ती हुई जापान के बराबर जा पहुंची है। आखिर ऐसा कौन सा रिकॉर्ड है, जिसमें जापान की टीम टी20 इंटरनेशनल में पहले नंबर पर थी, जहां अब उसकी बराबरी पर भारतीय टीम जा पहुंची है। चलिए आपको बताते हैं।
आईसीसी ने 104 देशों को दे रखी है टी20 मैच खेलने की परमीशन
आईसीसी ने दुनियाभर के 104 देशों को टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने की परमीशन दे रखी है। यानी ये टीमें जब मैदान पर उतरती हैं तो उन्हें इंटरनेशनल मैच का दर्जा प्राप्त है। अब टीम इंडिया सबसे ज्यादा बार 100 रन से ज्यादा के अंतर से मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर जा पहुंची है। इस मामले में जापान की टीम पहले नंबर पर थी। जापान ने विरोधी टीम को अब तक 8 बार टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 रन से ज्यादा के अंतर से हराया है। अब टीम इंडिया की भी ये आठवीं जीत थी, जब सामने वाली टीम को भारत ने 100 रन से ज्यादा से हराया है। कनाडा की टीम ने अब तक विरोधी टीम को सात बार टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 से ज्यादा रन से हराया है। यानी भारत ने कनाडा को पीछे कर जापान की बराबरी कर ली है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी जिम्बाब्वे से पीछे
इस बीच अगर फुल मैंबर यानी पूर्ण सदस्य देशों की बात की जाए तो आश्चर्यजनक रूप से जिम्बाब्वे की टीम भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। जिम्बाब्वे की टीम अब तक विरोधी टीम को 6 बार 100 से भी ज्यादा अंतर से हराने में सफल रही है। यहां तक कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी भारत से तो पीछे हैं ही, साथ ही जिम्बाब्वे भी पीछे हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अभी तक टी20 इंटरनेशनल में चार बार ही विरोधी टीमों को 100 रन से ज्यादा के अंतर से हरा पाई हैं। अब देखना ये होगा कि भारतीय टीम जापान को कब पीछे करती है। हालांकि अभी निकट भविष्य में टीम इंडिया कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी। यानी आगे आनी वाली सीरीज काफी ज्यादा अहम होने वाली है।
पांच में से केवल एक ही मैच हारी है टीम इंडिया
इस इंग्लैंड सीरीज की बात की जाए तो टीम इंडिया ने करीब करीब हर मैच में एकतरफा जीत दर्ज की है। केवल एक ही मैच भारतीय टीम हारी, बाकी सभी में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। भारत ने पहले दो मैच जीतकर ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। लेकिन तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी की और जीत हासिल की, लेकिन एक मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने फिर से कमबैक किया और चौथा मैच जीतकर सीरीज अपने कब्जे में कर ली। आखिरी मैच जीतकर भी टीम इंडिया ने अपना झंडा बुलंद रखा है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना हो जाएगी, जहां उसके निशाने पर एक और आईसीसी खिताब होगा।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: पांच मुकाबलों में कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज, हर मैच में दिखा इस खिलाड़ी का जलवा
अभिषेक शर्मा ने एक ही मैच में ध्वस्त किए इतने कीर्तिमान, इंग्लैंड के खिलाफ धाकड़ खेल दिखाकर छा गए