कपड़े बेचने वाले का बेटा कैसे बना स्टॉक मार्केट का किंग, राष्ट्रपति के साथ पढ़ा, संभालता है 88 लाख करोड़ रुपये
Table of Contents
हाइलाइट्स
ब्लैकस्टोन की स्थापना 1985 में हुई थी.
स्वार्जमैन ने अपने पूर्व के साथ मिलकर शुरू की थी कंपनी.
स्वार्जमैन ने येल और हार्वर्ड से पढ़ाई की थी.
नई दिल्ली. ब्लैकस्टोन दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट फर्म में से एक है. इस कंपनी के पास 1.06 लाख करोड़ डॉलर या 88 लाख करोड़ रुपये का एसेट अंडर मैनेजमेंट है. इसके संस्थापकों में से एक का नाम स्टीव स्वार्जमैन हैं. स्वार्जमैन ने 14 साल की उम्र से अपने पिता की दुकान में काम करना शुरू कर दिया था. उनके पिता की पर्दों व लिनेन की शॉप थी. उन्होंने वही से अपने कामकाजी सफर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने खुद लॉन मोइंग का बिजनेस भी लगभग इसी उम्र में शुरू कर दिया.
तब वह अपने भाई के साथ मिलकर इस बिजनेस को आगे बढ़ाने लगे. इसके बाद उन्होंने आगे पढ़ाई जारी रखने को चुना और दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक येल में दाखिला लिया. ऐसा कहा जाता है कि स्वार्जमैन अपने पिता की दुकान को बड़े स्तर पर लेकर जाना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने ऐसा करना सही नहीं समझा. उनके पिता बहुत बड़ा नहीं सोचते थे. अपने पिता की इस कमी की भरपाई की और 1985 में दिवंगत पीट पीटर्सन के साथ मिलकर ब्लैकस्टोन की स्थापना की जो आज दुनिया की सबसे बड़ी वैकल्पिक एसेट मैनेजमेंट कंपनी है.
येल और हारवर्ड से की पढ़ाई
येल में वह साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी पढ़े. वह उस समय येल के छात्र थे जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी वहां के छात्र थे. ये दोनों ही वहां की सीक्रेट सोसायटी स्कल एंड बोन्स के सदस्य थे. येल से निकलने के बाद उन्होंने नौकरी शुरू की. उन्होंने Donaldson, Lufkin & Jenrette (DLJ) नाम की एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी से काम शुरू किया. यह कंपनी बिल डॉन्लडसन ने 2 लोगों के साथ मिलकर शुरू की थी. डोनल्डसन ने ही येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की भी नींव रखी थी. स्वार्जमैन ने कुछ कारणों से एक बार फिर पढ़ाई करने की ठानी. येल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के बाद वह एक और चोंटी के संस्थान हार्वर्ड बिजनेस स्कूल चले गए. यहां से निकलने के बाद दिग्गज इन्वेस्टमेंट कंपनी लेमन ब्रदर्स के साथ जुड़े और 31 साल की उम्र में वहां एमडी बन गए. 1984 में उन्होंने यह कंपनी भी छोड़ दी और खुद की फर्म डालने की राह पर चल पड़े.
पुराने बॉस के साथ नया बिजनेस शुरू
स्वार्जमैन ने लेमन ब्रदर्स में अपने पुराने बॉस के पीटरसन के साथ संपर्क किया और उन्हें नई इन्वेस्टमेंट कंपनी शुरू करने का आइडिया बताया. 1985 में दोनों ने 400,000 डॉलर के साथ ब्लैकस्टोन की स्थापना की. 1987 में कंपनी के लिए 800 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया गया. इसके बाद कंपनी ने अपना खूब विस्तार किया. एसेट मैनेजमेंट के अलावा कंपनी फाइनेंशियल एडवाइज से लेकर रियल एस्टेट तक में प्रवेश कर गई. 2007 में कंपनी अपना आईपीओ ले आई.
.
Tags: Business news, Business news in hindi, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 19:30 IST