कपाट खुलने से पहले बद्री-केदार मंदिर समिति की जमकर हुई कमाई, भर गया ‘खजाना’, ऐसे हुआ संभव
देहरादून. आगामी दस मई को चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले ही 15 लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं और उत्तराखंड सरकार को उम्मीद है कि इस बार यात्रा अपने पिछले वर्ष के 56.31 लाख श्रद्धालुओं की आमद के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. 10 मई को केदारनाथ और 12 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं. बद्री-केदार मंदिर समिति की कमाई यात्रा शुरू होने से पहले ही करोड़ रुपये के पार जा चुकी है.
दरअसल, इस समिति ने पहली बार ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था की है. यात्रा से पहले ही ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है. बीते साल पूरी यात्रा में स्पेशल पूजा करवाने में मंदिर समिति की डेढ़ करोड़ रुपये की आमदानी हुई थी लेकिन इस साल ऑनलाइन से अभी तक 1 करोड़ 20 लाख रुपये की बुकिंग हो चुकी है.
बद्रीनाथ धाम में स्पेशल पूजा के रेट
महाभिषेक – 4700 रुपये
अभिषेक – 4500 रुपये
वेद पाठ- 2500 रुपये
गीता पाठ – 2500 रुपये
आरती के लिए- 201 से 601 रुपये तक
श्रीमद्भागवत सप्त पाठ – 51 हजार रुपये
केदारनाथ धाम में स्पेशल पूजा रेट
रुद्राभिषेक- 7200 रुपये
महाभिषेक -9500 रुपये
लघुरुद्राभिषेक पूजा – 6100 रुपये
षोडशोपचार पूजा – 5500 रुपये
अष्टोपचार पूजा – 950 रुपये
शाम की आरती- 2800 रुपये
लगातार बढ़ रही आमदानी से समिति के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. ऑनलाइन पूजा व्यवस्था से जहां 7 दिनों में समिति की आमदानी एक करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है तो अब पूरे सीजन में ये आंकड़ा अधिक बढ़ने की उम्मीद है.
प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री चारधाम और हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि इस बार भी चारधाम यात्रा अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगी. उन्होंने बताया कि पिछले साल 56.31 लाख श्रद्धालु प्रदेश के धामों के दर्शन के लिए आए थे जो एक रिकॉर्ड था.
मंत्री ने बताया कि इसके अलावा, यात्रा मार्गो पर स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृहों के लिए भी श्रद्धालुओं की बुकिंग जारी है. इस वर्ष चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू होनी है और पहले दिन गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. बदरीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे.
.
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 22:15 IST