कभी गाड़ी पर किया खलासी काम…प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ने बदली किस्मत, अब 80 हजार है महीने की कमाई


वैशाली : वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के कटरमाला गांव के रहने वाले देवेंद्र शाह कोलकाता में गाड़ी पर खलासी का काम करते थे. जब उन्होंने गाड़ी चलाना शुरू किया तो उन्हें बिहार में पटना टेलीफोन विभाग में प्राइवेट ड्राइवर के तौर पर काम मिला. लेकिन 15 साल काम करने के बाद अचानक उन्हें विभाग ने हटा दिया. उसके बाद वह वापस अपने गांव लौट गये और गांव में 2 साल तक खेती बाड़ी की.

उसके बाद गांव घूम कर दूध खरीद कर शहर में बेचना शुरू किया. लेकिन उनको इस काम में नुकसान होता था. तब उनके मित्र ने उन्हें दूध दही मिठाई और पनीर की कारोबार करने की सलाह दी. लेकिन पैसे नहीं होने के कारण उन्होंने एक छोटा सा रुम लेकर इसकी शुरुआत कर दी. इस काम में भी एक साल तक उनको नुकसान होता रहा. इसी दौरान उनका गोरौल स्थित केनरा बैंक मैनेजर से परिचय हुआ.

बैंक मैनेजर बराबर उनके यहां से दही ले जाता था, लेकिन वह परेशान देखा था तो मैनेजर एक दिन उनसे पूछा कि क्यों नहीं अपने उद्योग को बड़ा कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं तब बैंक मैनेजर प्रधानमंत्री योजना के बारे में उनका जानकारी दी और कहा कि आप मेहनती हैं आप प्रधानमंत्री योजना से लोन लेकर इसे बड़ा करें. देवेंद्र साह ने प्रधानमंत्री योजना से 10 लाख रुपए का लोन ले लिया.

2021 में दही मिठाई पनीर उद्योग को बड़ा बनाया और इसकी सप्लाई वैशाली सहित मुजफ्फरपुर मोतीपुर करने लगे. उन्होंने अपने यहां छह लोगों को रोजगार भी दिया. देवेंद्र शाह के पास तीन प्रकार की दही 60 रुपये 65 रुपये और 75 रुपये उपलब्ध हैं. इनके यहां मिठाई 8 रुपये 10 रुपये और 15 तक बिक्री होता हैं. देवेंद्र साह ने बताया कि अब महीने की 80 हजार रुपये तक की कमाई हो जाती है.

FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 23:51 IST



Source link

x