कमरे में बंद थे कई मर्द-औरत, एक ही काम में थे व्‍यस्‍त, लेट नाइट अचानक पहुंची पुलिस, सबके माथे से टपकने लगा पसीना – gurugram police bust big racket arrest several men women everyone doing same thing know more



call centre 2024 12 9daa0a70c5e70f4558bb6a251567f399 कमरे में बंद थे कई मर्द-औरत, एक ही काम में थे व्‍यस्‍त, लेट नाइट अचानक पहुंची पुलिस, सबके माथे से टपकने लगा पसीना - gurugram police bust big racket arrest several men women everyone doing same thing know more

गुरुग्राम. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में पुलिस और अन्‍य सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी काफी रहती है. तमाम सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस का एक ही उद्देश्‍य है- राष्‍ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. इसके बावजूद क्रिमिनल माइंडसेट के लोग गड़बड़ी करने से बाज नहीं आते हैं. गुरुग्राम में एक ऐसे ही हाईप्रोफाइल रैकेट का खुलासा किया गया है. गैंग के लोग देश नहीं, बल्कि अमेरिकी नागरिकों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने फेक इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें पुरुष और महिलाएं शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने एक अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध कराने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने फर्जी कॉल सेंटर के प्रबंधक और आठ महिलाओं समेत कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उनके पास से 17 सीपीयू बरामद किए गए हैं. फेक कॉल सेंटर के खुलासे से पुलिस प्रशासन के साथ ही आसपास के लोग भी हैरत में पड़ गए.

दिल्‍लीवालों के लिए आतिशी सरकार का नया फरमान, अब सालों भर रखना होगा ख्‍याल, नहीं तो एक्‍शन के लिए रहें तैयार

रात में ही पुलिस ने बोला धावा
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज-2 में प्लॉट नंबर 270 से एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. यहां से कथित तौर पर अमेरिका के लोगों को ठगा जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद इंस्‍पेक्‍टर नवीन कुमार के नेतृत्व में साइबर पुलिस की एक टीम गठित की गई. स्‍पेशल टीम ने टिप ऑफ के अनुसार, 18 दिसंबर 2024 की रात को धावा बोल दिया. पुलिस रेड से वहां काम करने वाले लोगों के होश उड़ गए. सभी के माथे से पसीने आ गए.

महिलाएं-पुरुष कर रहे थे एक ही काम
गुरुग्राम पुलिस के सीनियर अफसरों ने बताया कि साइबर पुलिस की स्‍पेशल टीम जब मौके पर पहुंची तो पुरुष और महिलाएं सभी एक ही काम कर रहे थे. फर्जी कॉल सेंटर में मौजूद सभी लोग कंप्यूटर पर काम कर रहे थे और कॉल करने में व्यस्त थे. पुलिस ने बताया कि वे एक प्रसिद्ध अकाउंटिंग कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे. पुलिस ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Tags: Call Center, Crime News, Delhi news



Source link

x